बेगूसराय में होगा 30वीं राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान काँग्रेस का आयोजन

बेगूसराय

30वीं राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान काँग्रेस के आयोजन को लेकर हुआ विचार-विमर्श

बेगूसराय/विनोद कर्ण : साइंस फॉर सोसाइटी के जिला अध्यक्ष डॉ. सुरेश प्रसाद राय की अध्यक्षता में 30वीं राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान काँग्रेस के सफल आयोजन के लिए सुहृद बाल शिक्षा मंदिर में गुरुवार को बैठक आयोजित की गई। जिसमें उड़ान इंटरनेशनल स्कूल, केशावे में 3, 4, 5 नवम्बर 2022 को आयोजित होने वाले 30वीं राज्य स्तरीय बाल विज्ञान काँग्रेस-2022 की सफलता के लिए के लिए विचार-विमर्श किया गया।

इस अवसर पर साइंस फॉर सोसायटी के जिला अध्यक्ष सह माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य संयुक्त सचिव डॉ. सुरेश प्र.राय ने कहा कि पूर्व में भी जिला को राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस के आयोजन का अवसर मिल चुका है। वह आयोजन माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल परिवार उलाव, बेगूसराय में हुआ था। उस आयोजन को सफल बनाने में शिक्षा जगत एवं जिला प्रशासन का बेहतरीन सहयोग मिला था। उन्होंने कहा कि संप्रति बेगूसराय जनपद को पुनः दूसरी बार राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस कार्यक्रम आयोजन का अवसर मिला है।

उम्मीद है कि स्थानीय बाल विज्ञान कांग्रेस के राज्य आयोजन समिति के जिला समन्वयक एवं उड़ान इंटरनेशनल परिवार, केशावे के सहयोग से यह कार्यक्रम उससे भी बेहतर होगा। कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने के लिए स्वागत समिति, आवासन समिति, भोजन व्यवस्था समिति, परिवहन व्यवस्था समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन समिति, स्वास्थ्य सेवा समिति, सुरक्षा समिति समेत विभिन्न समितियों के गठन का निर्णय लिया गया।

बैठक में 15 सदस्यीय केंद्रीय कोर समिति का गठन किया गया। बैठक में इसके अतिरिक्त श्री विश्वेश्वर राष्ट्रीय उच्च विद्यालय, तेघड़ा में 25- 26 जून 2022 को आयोजित होने वाले क्षेत्रीय कार्यशाला के आयोजन पर भी विचार विमर्श किया गया। मौके पर राष्ट्रीय बाल विज्ञान काँग्रेस के जिला समन्वयक हर्षवर्धन कुमार, शैक्षिक समन्वयक प्रो.संजय कुमार, प्रो.सपना चौधरी, भगीरथ प्रसाद राय, प्रो. प्रभुरंजन सिंह, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक संत कुमार सहनी, उड़ान इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक सुमन सौरभ समेत अन्य लोग मौजूद थे।