अग्निपथ के विरोध में छात्रों ने की आगजनी तोड़फोड , सीसी फुटेज के आधार पर प्रशासन कर रहा कार्रवाई, 61 युवक गिरफ्तार

सासाराम

सासाराम/अरविंद कुमार सिंह। जिले में सरकार द्वारा अग्निपथ इस स्कीम का विरोध करते हुए सासाराम में तोड़फोड़ आगजनी की गई । जिन्हें प्रशासन ने एक सख्त कदम उठाते हुए 61 को गिरफ्तार कर लिया है। सीसी फुटेज के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि उपद्रव करने वाले उपद्रवी तत्वों को प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगी।

युवाओं के देश सेवा करने की ललक में कड़ी तैयारी करते हैं जो कि बचपन से ही दौड़-धूप और काफी मेहनत करते कर सेना में जाने ले लिए तैयारी करते है। लेकिन युवाओ को जैसे ही पता चला कि हम लोगों की 4 साल नौकरी करनी है ।जिस पर अपनी भविष्य को लेकर आग बबूला होते हुए अग्निपथ स्कीम का विरोध करते हुए तोड़फोड़ करने लगे। सासाराम में टोल प्लाजा को आग के हवाले कर दिया। रेलवे स्टेशन और भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ करते हुए सासाराम में काफी देर तक हंगामा करते रहे। कुछ समय तक प्रशासन असहाय नजर आने लगा।

पुलिस ने करवाई की और उसके बाद सीसी फुटेज कैमरे के आधार पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी पुलिस ने बल प्रयोग किया और छात्रों को रोकने के लिए भारी पुलिस बल के साथ छात्रों का जबाबी करवाई भी की ।कई जगहों से पुलिस ने छात्रों का उग्र रूप देख देखने को मिला। लगभग 11 बजे प्रदर्शनकारी भाजपा कार्यालय के पास स्थित टॉल प्लाजा पर पहुंचे। और वहां जबरदस्त तोड़-फोड़ शुरू की। सारे केबिन को तोड़ दिया, सारे कंप्यूटर, सीटीवी कैमरे को तोड़ दिया गया। कई केबिन में आग लगा दिया। टॉल प्लाजा के कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई।

डीएम-एसपी मौके पर पहुंचे
लगभग 11.15 पर डीएम धर्मेन्द्र कुमार, एसपी आशीष भारती दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों को टाल से खदेड़ा गया, तो वह खेतों में जाकर पत्थरबाजी करने लगे। इसके बाद पुलिस ने कई राउंड फायरिंग की, तब जाकर स्थिति नियंत्रण में आई।

स्टेशन पर केंद्रित रहा प्रशासन
प्रशासन को पूर्व से ही हंगामें की सूचना थी। परंतु प्रशासन का पूरा ध्यान रेलवे स्टेशन की सुरक्षा पर था। लेकिन प्रदर्शनकारियों ने अपना टारगेट बदलते हए भाजपा कार्यालय एवं टॉल प्लजा को अपना निशाना बनाया। साफ है कि प्रशासन को इनके प्लानिंग की भनक नहीं लगी, और लाखों की संपत्ति जल कर नष्ट हो गई। जिला मुख्यालय सासाराम में सरकार के अग्निपथ योजना को ले हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को दोपहर बाद रेलवे स्टेशन को निशाना बनाया है। रेलवे प्लेटफार्म पर तोड़-फोड़ की गई है। रेलवे प्लेटफार्म पर खड़े एक माल गाड़ी के इंजन में भी आगजनी की गई है। स्टेशन पर के कोच इंडेक्टर तोड़ दिए गए है। पत्थरबाजी भी की गई है, यात्रियों में दहशत है।

टॉल प्लाजा के बाद पहुंचे स्टेशन
ज्ञात हो कि सुबह से ही सासाराम में हंगामा चल रहा है। सुबह नौ बजे पोस्ट ऑफिस जाम किया गया है। इसके बाद भाजपा कार्यालय पर तोड़-फोड़ की गई। इसके बाद प्रदर्शनकारी टॉल पलजा पहुंचे और वहां आगजनी एवं तोड़फोड़ की। मौके पर पुलिस बल द्वारा प्रदर्शनकारियों को तीतर-बीतर करने के लिए फायरिंग की गई। परंतु इसके बाद प्रदर्शनकारी कुम्हउ रेलवे स्टेशन पर चले गए, वहां से हाते हुए सासाराम रेलवे स्अेशन पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। पत्थरबाजी की गई, तोड़-फोड़ किया गया, एवं प्लेटफार्म पर खड़े माल गाड़ी ट्रेन के इंजन में आगजनी की। चालक के सीट जला दी गई। किसी तरह आग पर काबू पाया गया।

थानाध्यक्ष समेत दो घायल, सिपाही को लगी गोली
टाल प्लाजा के आगजनी के बाद फायरिंग की गई थी। इस बीच अब शिवसागर थाना के जवान दीपक कुमार के पांव में गोली लगी है। गोली कैसे लगी यह साफ नहीं है। शिवसागर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि प्रदर्शनकारी भाजपा कार्यालय में भी आगजनी करना चाहते थे, रोकने के क्रम में पत्थरबाजी की गई, जिससे उनके सर, पैर में चोट लगी है। बताया कि एक जवान के पैर मे गेली लगी है, जिसकी जानकारी ली जा रही है।

गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी
हिंसक प्रदर्शन के बाद पुलिस द्वारा 61 गिरफ्तारी की बात कही जा रही है। गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों के निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है। कोचिंग 20 तक बंद एसपी ने निर्देश जारी कर कहा है कि जिले में संचालित सभी कांचिंग संस्थान 20 जून तक बंद कर दिए गए हैं।