Kanpur News : स्थानीय निकाय की डायरेक्टर नेहा शर्मा ने नगर निकाय से जुड़े कार्यों की समीक्षा की

कानपुर

कानपुर। स्थानीय निकाय की डायरेक्टर नेहा शर्मा ने आज कानपुर पहुंच कर नगर निकाय से जुड़े कार्यों की समीक्षा की। बैठक में कानपुर नगर निगम के साथ पूरे मंडल से नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों के अधिकारी भी पहुंचे थे। बैठक में अमृत योजना के तहत तालाबों के जीर्णोद्धार की प्रगति पर सवाल जवाब हुए। बरसात से पहले नालों की सफाई के बारे में सभी अधिकारियों से पूछा गया। सड़क सुरक्षा से जुड़े चलाए जा रहे अभियानों की जानकारी ली गई।

डायरेक्टर ने सभी अधिकारियों से शासन की मंशा के तहत काम करने को कहा। सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं पर खास ध्यान देने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व नगर विकास मंत्री प्रदेश के महानगरों व छोटे शहरों को बेहतर करना चाहते हैं। इसके लिए तमाम तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। सभी अधिकारी योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के लिए कड़ी मेहनत करें। खास तौर पर जनता से जुड़ी सभी सुविधाओं का लाभ लोगों को मिले।

इनकम टैक्स बार एसोसिएशन आयोजित हुई बैठक
कानपुर :
इनकम टैक्स बार एसोसिएशन आयोजित बैठक सरस्वती पूजन के साथ शुरुआत हुई. बैठक इनकम टैक्स बार एसोसिएशन आयकर कानून के अंतर्गत अभ्यासी डिजिटल संपत्ति पर कराधान अचल संपत्ति के हस्तांतरण हुआ। डीटीएस व्यापार यह पैसे से संबंध में अनु लाभ पर कर की कटौती पर आयकर विभाग में गोष्टी को संपन्न किया गया. अध्ययन गोष्ठी में वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान आयकर आयुक्त का कार्यक्रम की. डॉ प्रीति जैन दास आई आर एस कार्यक्रम की शुरुआत की.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी से ईडी जांच के मामले को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
कानपुर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष/संसद सदस्य राहुल गांधी को विगत 04 दिनो से ई0डी द्वारा बार-बार बुलाकर प्रताड़ित करना हम सब कांग्रेसजनों के लिए असहनीय व अपमानजनक है। विगत दिवस अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय नई दिल्ली मे घुसकर दिल्ली पुलिस प्रशासन द्वारा जबरदस्त लाठी चार्ज करके वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को चोट पहुचाना और र्दुव्यवहार करना अत्यन्त निंदनीय और शर्मनाक है।

सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं के माध्यम से विपक्ष को दबाने व प्रताड़ित करने को राष्ट्रहित मे रोक कर देश के लोकतंत्र व संविधान की रक्षा करने की कृपा करें। कांग्रेस के तिलक हाल से हाथो तिरंगा लेकर निकले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी से ईडी जांच के मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस अध्यक्ष नौशाद अलम मंसूरी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन का आवाहन किया गया. केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों का गुस्सा फूटा हर प्रकाश अग्निहोत्री, कल्पेश त्रिपाठी विकास अवस्थी सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।