अग्निपथ स्कीम के खिलाफ एआइडीएसओ , एआइडीवाइओ ने किया कल बिहारबंद का आह्वान

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बीपी प्रतिनिधि। छात्र संगठन एआईडीएसओ के बिहार राज्य सचिव विजय कुमार एवं युवा संगठन एआईडीवाईओ के बिहार राज्य सचिव विकास कुमार आर्य ने संयुक्त प्रेस बयान जारी कर अग्नीपथ स्कीम द्वारा बची-खुची सरकारी नौकरियों को समाप्त करने एवं सेना भर्ती में ठेकाकरण सिस्टम के खिलाफ देशव्यापी युवाओं के आंदोलन के समर्थन में कल 18 जून 2022 को बिहार बंद सफल करने का आह्वान किया।

छात्र-युवा नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि पहले ही कई अन्य सेवाओं में ठेकेदारीकरण की नीति से छात्र- नौजवानों का भविष्य अनिश्चितता की स्थिति में है। अग्निपथ जैसे लुभावने नाम पर लाई गई यह स्कीम केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों की ही अगली कड़ी है। छात्रों-नौजवानों ने समझ लिया है कि अग्निपथ असल में निजीकरण और सेना के ठेकाकरण की शुरुआत है।

उन्होंने कहा कि कल राज्य भर में संगठन के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं सक्रिय रूप से छात्र-युवाओं के इस बिहार बंद में शामिल होंगे।