नालंदा : कानून को हाथ में लेंगे तो होगी कड़ी कानूनी कार्रवाई- एसपी

बिहारशरीफ

-छात्रों से भी अपना भविष्य खराब होने से बचने की अपील

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय: अग्निपथ के विरोध में बिहार बंद की घोषणा के बाद नालंदा पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने मोर्चा संभाल रखा है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि किसी भी कीमत पर कानून को हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें चिन्हित कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के अलावे जिले के सभी अनुमंडल की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश हैं।

एसपी के निर्देश के बाद नालंदा पुलिस जिले के सभी महत्वपूर्ण स्थलों बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सरकारी कार्यालय सहित महत्वपूर्ण चौराहे इत्यादि की सुरक्षा पहले से तेज कर दी है। वैसी सड़कें जो नालंदा जिले की सीमा में आती है वहां की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शुक्रवार को जिले में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की है।

सभी को स्पष्ट रूप से निदेश दिया गया है कि उपद्रव की घटना में शामिल लोगों को उपलब्ध वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान कर चिन्हित करें। ऐसे चिन्हित किए गए सभी उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध पहचान के आधार पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने ऐसी घटना में शामिल छात्रों से भी अपना भविष्य खराब होने से बचने की अपील की है। जिला में सभी कोचिंग संस्थानों एवं विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।

किसी भी कोचिंग संस्थान में छात्रों को उपद्रव के लिए प्रेरित किये जाने की सूचना अगर प्राप्त होगी तो, संबंधित संचालक के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। व्हाट्सएप ग्रुप पर किसी भी तरह के भड़काऊ पोस्ट करने वाले के विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसलामपुर में शुक्रवार को ट्रेन में आगजनी की घटना में शामिल उपद्रवियों को उपलब्ध वीडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित किया जा रहा है। पहचान के आधार पर इस घटना में शामिल सभी उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।