अग्निपथ के विरोध में बिहार बंद को लेकर मसौढ़ी बाजार बंद, तारेगना स्टेशन पर पथराव, जीआरपी की जिप्सी फूंकी

पटना

-मसौढ़ी में पुलिस और प्रदर्शनकारी आमने-सामने फायरिंग
-जहानाबाद के टेहटा ओपी के नजदीक खड़ी बस और एक ट्रक में प्रदर्शनकारियों ने लगाई आग
-संपतचक गौरीचक बेलदारीचक में हाईवे किनारे भारी वाहन खड़ा कर दुबके वाहन चालक

मसौढी,(पटना) अजीत। सेना बहाली में भारत सरकार की नई योजना अग्निपथ को लेकर विरोध का व्यापक असर बिहार बंद के रूप में पटना के मसौढ़ी में देखने को मिल रहा है। शनिवार की सुबह से ही पटना का मसौढ़ी बाजार पूरी तरह अराजक तत्वों के कब्जे में है और यहां बाजार की सभी दुकानें बंद है। सैकड़ों की संख्या में अग्निपथ का विरोध कर रहे। मसौढ़ी में तारेगना स्टेशन पर पथराव जीआरपी की जिप्सी में आग लगाने बाजार में पथराव हाईवे पर वाहनों पर पथराव की घटना के बाद पुलिस प्रशासन और प्रदर्शनकारी में झड़प हो गई।

यहां प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करना पड़ा है। वही पटना से सटे जहानाबाद जिले के तहत आरोपी के पास खड़ी बस और एक ट्रक में बिहार बंद समर्थकों ने आग लगा फुंक डाला । वही मसूरी और जहानाबाद इलाके में बंद समर्थकों के उत्पात और वाहनों में आग लगाने की घटना की जानकारी मिलने पर पटना गया रोड में पटना के संपतचक गौरीचक और बेलदारीचक के इलाके में हाईवे किनारे दूरदराज जाने वाले वाहनो को खड़ा कर वाहन चालक इधर-उधर दुबक गए हैं।

शनिवार सुबह सुबह बन्द समर्थक युवाओं का जत्था मसौढ़ी बाजार में पहुंचा और पथराव करते हुए आवागमन कर रहे वाहनों को पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया। पटना गया रोड में मसौढ़ी में उत्पात और पथराव के देख वाहन चालक अपने अपने वाहन बैक में लेकर इधर-उधर भागने लगे। वही कई वाहनों पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया । वाहनों पर पथराव और बाजार की दुकानों को बंद देख दूरदराज से आने वाले वाहन चालक अपनी जान बचाने के लिए उधर जाकर छुप गए। इतना ही नहीं उत्साही युवाओं ने तारेगना स्टेशन पर भी पथराव कर जीआरपी को निशाना बनाया है। यहां उत्पात कर रहे युवाओं ने जीआरपी की जिप्सी को आग लगा के फूंक दिया।

जिप्सी में आग लगते ही अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है । हालांकि सुबह में युवाओं के उग्र प्रदर्शन को देख पुलिस प्रशासन पूरे बाजार और स्टेशन एरिया में कहीं नजर नहीं आ रही थी। युवाओं के उग्र प्रदर्शन और उत्पात को देखते हुए लोकल पुलिस प्रशासन मसौढ़ी थाना में दुबका हुआ था। इसके बाद भारी संख्या में पहुंचे अर्धसैनिक बलों और पुलिस प्रशासन का प्रदर्शनकारियों से झड़प हो गया।

इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए कई राउंड फायरिंग भी करनी पड़ी है। फिलहाल बिहार बंद को लेकर मसौढ़ी बाजार में सभी दुकानें बंद है। युवाओं के जत्था केंद्र सरकार की नई योजना का विरोध में नारेबाजी कर रही है। जिससे यहां माहौल अराजक हो गया है। वही मसौढ़ी बाजार में स्थित तारेगना रेलवे स्टेशन पर पथराव से यात्रियों में दहशत का माहौल है ।