नालंदा: अपराध करने सड़क पर उतरे बाइक सवार दो युवक गिरफ्तार, एक कंट्री में पिस्टल दो जिंदा कारतूस एवं एक हंसुआ बरामद

बिहारशरीफ

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय: अपराधियों के खिलाफ नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा द्वारा तैयार किया गया प्लान अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने में कामयाब हो रहा है। शनिवार को एक बार फिर अपराध करने सड़क पर उतरे बाइक सवार दो युवक गिरफ्तार किए गए हैं। उनके पास से एक कंट्री मेड पिस्टल, दो जिंदा कारतूस एवं एक हंसुआ बरामद किया गया है।

यह गिरफ्तारी चेरो ओपी क्षेत्र के खरूआरा मोड़ के समीप से चेरों ओपी प्रभारी उमा शंकर मिश्रा ने की। उक्त बातों की जानकारी सदर एसडीपीओ डॉक्टर मोहम्मद शिब्ली नोमानी ने दी उन्होंने बताया कि पुलिस को यह जानकारी मिली की खरूआरा मोड़ के पास बाइक सवार युवक किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं सूचना के तत्काल बाद ओपी प्रभारी द्वारा शुभ स्थान की हेरा बंदी करके बाइक सवार युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने उनके पास से एक कंट्री मेड पिस्टल,दो जिंदा कारतूस एक हंसुआ बरामद किया है। प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने कई जानकारी पुलिस को दी है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार युवकों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस आगे की कार्यवाही करने में जुट गई है।

उन्होंने कहा कि इतना तो तय है कि अगर पुलिस सजग नहीं रहती तो किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दिया जा सकता था। गिरफ्तार युवकों की पहचान चेरो ओपी क्षेत्र के खरूआरा गांव निवासी राहुल कुमार व रिपिन कुमार के रूप में की गई है।