मंगलवार को सायं 4 बजे हिन्दू किसी भी मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करें- भगवान परशुराम महासभा

कानपुर

कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। सनातन संस्कृति को पुर्नस्थापित करने के लिए सबसे पहले आवश्यक है कि हर हिन्दू परिवार के सभी सदस्य प्रतिदिन मंदिर जाना सुनिश्चित करें। ताकि हम अपनी मूल संस्कृति से जुड़ सकें। भगवान परशुराम महासभा की कार्यसमिति की बैठक में शनिवार को यह निर्णय लिया गया। बैठक में महासभा के अध्यक्ष भूपेश अवस्थी ने कहा हर हिन्दू परिवार के सभी सदस्य मंगलवार को शाम चार बजे अपने निकट स्थित मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ ‌करें।

यदि निकट में कोई मंदिर नहीं है तो आप जहां पर है वहीं पर सांय 4 बजे कार्यालय,बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन किसी भी सार्वजनिक स्थल पर हनुमान चालीसा का पाठ करें। इस हेतु 4 बजे से 4.15 का समय निर्धारित है इस संबंध में सम्मानित संत जनों से साग्रह प्रार्थना है कि कृपा करके आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्रदान करें।

बैठक में गत शोभायात्रा की समीक्षा भी की गई शोभायात्रा में प्रमुख रूप से सक्रिय सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। भगवान परशुराम जन्मोत्सव के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा का निर्धारण किया गया।बैठक की अध्यक्षता भूपेश अवस्थी ने की बैठक ‌मे मुख्यता राजेंद्र अवस्थी, श्याम नारायण शुक्ल, जय राम दुबे, सुधीर मिश्रा, विष्णु तिवारी, मुन्ना अवस्थी, विजय शुक्ला, पंकज शुक्ला, अभिजीत त्रिपाठी, राकेश शुक्ला,रिषी शुक्ला,ऋषि अवस्थी, संदीप पाण्डेय,शिव किशोर शुक्ल, अवधेश ‌अवस्थी आदि उपस्थित रहे।