कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। विश्व योग दिवस पर रमईपुर स्थित दयानन्द दीनानाथ कॉलेज में एक शिविर लगाया गया। शिविर में दयानन्द दीनानाथ संस्थान के समूह के तहत चल रहे विभिन्न संस्थानों के स्टाफ के साथ साथ छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
शिविर में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व युनानी अधिकारी के अलावा योगाचार्य भी पहुंचे। उन्होंने स्टाफ व विद्यार्थियों को पद्मासन, सुखासन, सूर्य नमस्खार और शीर्षासन का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही निरोगी जीनव के बारे में योग की महत्वता पर भी प्रकाश डाला गया। उनके द्वारा बताया गया कि किस प्रकार योग के माध्यम से तन मन को स्वस्थ रखा जा सकता है।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन योगेश सचान ने समस्त कर्मचारियों व स्टाफ कर्मियों से योगा को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में संस्थान के चेयरमैन योगेश सचान, निदेशक डॉ. अनुपम कुमार सचान, प्रिंसिपल नम्रता सिंह और बीएड विभाग के प्राचार्य डॉ. सर्वेश कुमार सहित 247 लोगों ने योगाभ्यास किया।