मुज़फ्फरपुर/ बीपी प्रतिनिधि। मुज़फ्फरपुर मे संदिग्ध परिस्थितियों में गंडक नदी से गुरु और शिष्या का शव मिला। एक ही दुपट्टे से दोनो के शरीर बंधे थे। अबैध संबंध के चक्कर में घटना की आशंका है। हत्या या आत्महत्या जांच में पुलिस जुटी हुई है । परिजनों के बयानों ने जांच को उलझाया । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को किया सुपुर्द ।
गुरु शिष्य रिश्तों को शर्मसार करनेवाली यह तस्वीर बिहार के मुजफ्फरपुर की हैं । जहां मुसहरी थाना इलाके के बुद्धनगरा गांव में 33 साल के एक गुरु औऱ पंद्रह साल की शिष्या का शव संदिग्ध परिस्थिति में गंडक नदी से बरामद किया गया है ।
आशंका है कि शादी शुदा गुरु अपने ही शिष्या से दिल लगा बैठा जिसका अंजाम दोनो ने अपनी जान गवा कर दिया गया। दरअसल मामला जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र के बुधनगरा गाव की है जहां एक शादीशुदा शिक्षक अपने ही गाव की अपनी ही एक शिष्या को पढ़ा रहा था , शिक्षक के पत्नी ने इसे प्यार का नाम देते हुए विरोध किया ।
मृतक मनिकपुर में शिक्षक के पद पर बहाल था । मृतक के परिजनों ने बताया की ट्यूशन पढ़ाने के दौरान दोनों एक साथ बैठते थे जिसका विरोध मृतक की पत्नी किया करती थी । उसने उस लड़की को ट्यूशन पढ़ना छोड़ दिया था परन्तु पत्नी द्वारा प्रतरणा लगातार जारी था । मरने से पहले मृतक ने अपने परिजनों को व्हाट्सएप के माध्यम से अपने जीवन को समाप्त करने का मैसेज भेजा था । हालंकि परिजन इसे हत्या का अंदेसा जताते हुए किसी भी संभावना से इंकार नहीं करते हैं ।
वहीं मृतक शिष्या के परिजनों ने प्यार मुहब्बत की बातों को नकारते हुए मामले को संदेहास्पद बताया है । दोनो के शव एक ही दुपट्टे से कमर के पास बंधा हुआ था । दोनो के परिजन सुबह से ही दोनो को खोज रहे थे । अचानक गांव में हंगामा हुआ की दोनो के शव गंडक नदी में पड़ा हुआ है । ग्रामीणों ने दोनो शवों को गंडक नदी से निकाला और पुलिस को सूचना दी ।
वही मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पांडे ने बताया कि सूचना मिली थी कि बूढ़ी गंडक नदी में यह दो बॉडी मिली है जिसके बाद मुसहरी थाना अध्यक्ष को घटनास्थल पर भेजा गया वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच दोनों बॉडी को और वो अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । वहीं उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल पाएगा वहीं दोनों डेड वाडी की पहचान कर ली गई है वहीं पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।