पूर्णिया:-20 जून(राजेश कुमार झा)दिनांक-30.05.22 को के0 नगर थाना अन्तर्गत विद्या विहार स्कूल,परोरा के पहले कलर्भट के पास से उजला रंग के चार चक्की गाड़ी पर सवार अज्ञात 04 अपराधिकर्मियों के द्वारा ट्रेक्टर को ओवरटेक कर हथियार का भय दिखा कर ट्रेक्टर चालक सफाउर रहमान साकिन-रंगपुरा थाना-मीरगंज जिला-पूर्णियाॅ को ट्रेक्टर पर से खींच कर 192 बोरा मक्का से लदे ट्रेक्टर डाला सहित लूट लेने की घटना को अंजाम दिया गया था.
जिस संदर्भ में ट्रेक्टर मालिक सब्बीर अहमद पिता मोसफीक अहमद के द्वारा कांड दर्ज कराया गया है.प्राप्त सूचना के आलोक में पूर्णिया पुलिस अधीक्षक दयाशंकर के द्वारा उक्त लूट कांड के सफल उद्भेदन,अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा कांड में लूटे गये समान की बरामदगी हेतु सुरेन्द्र कुमार सरोज,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया
जिसके सदस्य 1. पु0अ0नि0 विकास कुमार आजाद थानाध्यक्ष के0 नगर 2. पु0अ0नि0 ह्दयानंद 3. पु0अ0नि0 रंजीत कुमार भारती 4. पु0अ0नि0 विजय कुमार सिंह एवं तकनीकी शाखा प्रभारी पु0अ0नि0 पंकज आनंद, सि0/इन्द्रजीत कुमार, सिपाही रोहित कुमार शामिल थे.उपरोक्त छापामारी टीम के द्वारा कांड के उद्भेदन एवं घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों एवं लूटी गई ट्रेक्टर व डाला एवं माल सहित अन्य समानों की बरामदगी हेतु छापामारी की जा रही थी.
छापामारी के क्रम में लूट में संलिप्त 06 अपराधकर्मियों को लूटे गये ट्रेक्टर के साथ पूर्व में ही गिरफ्तारी कर लिया गया था. गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिये गये स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर छापामारी कर घटना में संलिप्त अपराधी नाम 1. रवि कुमार पिता-सनमोल विशवास साकिन- मोहनपुर थाना- बिहारीगंज जिला-मधेपुरा के मोहनपुर गावँ से पकड़ा गया तथा इसके निशानदेही के आधार पर कांड में संलिप्त 08 अपराधकर्मियों
क्रमशः 1.रवि कुमार विशवास,2.चद्रशेखर कुमार 3.मुख्तार आलम 4.मो0 साफेर उर्फ सलीम 5.मो0 एहतेषाम 6.मो0 सदाव 7-मो0 मुसब्बीर आलम एवं 8.महमुदुल हसन जिला पूर्णियाॅ को लूटी गई ट्रेलर एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल को अपराधकर्मियों के घर से बरामद कर सभी को गिरफ्तार किया गया.
(ट्रेक्टर पूर्व में जप्त किया गया है) साथ ही घटना में प्रयुक्त अप्राथमिकी अभियुक्त रवि कुमार का Santro Car को भी अभियुक्त के घर से बरामद किया गया.विधिसम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है.इस प्रकार ट्रेक्टर लूट कांड का पूर्णतः सफल उद्भेदन टीम के द्वारा किया गया.
लूट कांड में संलिप्त 08 अपराधकर्मी गिरफ्तार।
घटना में लूटे गये एवं घटना में प्रयुक्त-04 मोटरसाईकिल को किया बरामद।
घटना में प्रयुक्त एक उजला रंग का चार चक्का को भी किया बरामद।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामः-
- रवि कुमार विशवास पिता स्व0 सनमोल विशवास स्थाई पता सा0-मोहनपुर निरसस वार्ड सं0-14 थाना मोहनपुर ओ0पी0 जिला पूर्णियाॅ वर्तमान पता बिहारीगंज गुछरी बजार वार्ड नं0-09 थाना बिहारीगंज जिला मधेपुरा
2.चन्द्रशेखर कुमार पिता अर्जुन मंडल साकिन गोपाल पट्टी वार्ड सं0-10 थाना फलका जिला कटिहार। - मुख्तार आलम पिता अब्दुल रज्जाक साकिन-भरसिया वार्ड सं0-08 थाना फलका जिला कटिहार।
4.मो0 साफेर उर्फ सलीम पिता मो0 हबीब साकिन-पतिलवा वार्ड सं0-10 जिला पूर्णियाॅ 5. मो0 एहतेशाम पिता मो0 कासीम साकिन नुर नगर लखनझरी वार्ड सं0-36 थाना सदर जिला पूर्णियाॅ।
6.मो0 सदाव पिता स्व0 महबुब साकिन-रायपुर मटिया वार्ड सं0-07 थाना सदर (मु0) जिला पूर्णियाॅ
7.मो0 मुसब्बीर आलम पिता मुस्ताक आलम साकिन पोखरिया वार्ड सं-03 थाना सदर (मु0) जिला पूर्णियाॅ
8.महमुदुल हसन पिता शहाबुद्वीन साकिन पोखरिया वार्ड सं0-02 थाना सदर (मु0) जिला पूर्णियाॅ
बरामदगीः– - टेलर -01 (लूटी गई ट्रैक्टर इंजन पूर्व में बरामद)
- घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन-01
- घटना में प्रयुक्त -04 मोटरसाईकिल (एक ही नम्बर प्लेट दो अलग-अलग मोटरसाईकिल में लगा हुआ)
4.घटना में प्रयुक्त उजला रंग का Santro कार