कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार की सुबह ग्रीनपार्क में लोगों को हुजूम उमड़ा। हजारों की संख्या में पहुंचे बच्चे, बूढ़े और जवानों ने योग की विभिन्न मुद्राएं सीखकर और उन्हें अपनाकर निरोगी रहने का गुरु मंत्र हासिल किया।
योग महोत्सव में शहर के लोगों को स्वच्छता से स्वास्थ्य और समृद्धि का संदेश भी दिया गया। संदेश दिया गया कि स्वस्थ जीवन के लिए योग को अपनी नियमित दिनचर्या में जरूर शामिल करना चाहिए। निरोगी काया देने में योग सबसे कारगर साबित होता है।
योग उत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने दीप जलाकर किया। उन्होंने मशाल रिले की भई शुरुआत की। ग्रीन पार्क स्टेडियम के योग उत्सव में आर्ट आफ लिविंग के योगाचार्यों ने विभिन्न योग सिखाए।
कार्यक्रम में महापौर प्रमिला पांडे, कमिश्नर डॉ राजशेखर, डीएम विशाख जी, विधायक सुरेंद्र मैथानी सहित जिला प्रशासन के कई अफसरों के साथ तकरीबन चार हजार लोग योग करने पहुंचे।
शिविर के समापन के बाद शामिल प्रतिभागियों को पौधा देकर पर्यावरण संरक्षण के लिए का संकल्प भी दिलाया गया। ग्रीन पार्क स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्टेचू के साथ कई सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए। जहां पर युवाओं में सेल्फी लेने की होड़ दिखी।