बिहार : बेतिया व्यवहार न्यायालय के प्रांगण में किया गया योग शिविर का आयोजन

Local news बिहार बेतिया

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय (एनएएलएसए) एवं (बीएसएलएसए) के निदेश के आलोक में अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जुन 2022 को जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिम चम्पारण के नेतृत्व में व्यवहार न्यायालय बेतिया के प्रांगण में योग शिविर का आयोजन किया गया।

उपर्युक्त योग शिविर में बेतिया न्यायमंडल के सभी न्यायिक पदाधिकारीगण, कर्मचारीगण, अधिवक्तागण एवं अन्य प्रबुद्धजन शामिल हुए। उपर्युक्त योग शिविर का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बेतिया विजय आनन्द तिवारी, प्रधान न्यायाधीश गोपाल, अध्यक्ष जिला विधिज्ञ संघ बेतिया मदन मोहन तिवारी, प्रभारी सचिव (डीएलएसए) कुमार धीरेन्द्र राजाजी एवं अन्य न्यायिक पदाधिकारी एवं अधिवक्ता संयुक्त रूप से दीप प्रज्वल्लित कर किया।

अंतराष्ट्रीय योग दिवस और योग के महत्व पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश- सह- अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बेतिया पश्चिम चम्पारण ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि योग करने से प्रत्येक व्यक्ति की शारिरिक , बौद्धिक एवं मानसिक विकास होता है। योग से व्यक्ति सदैव निरोग रहता है।

जिला जज विजय आनंद तिवारी ने योग शिविर में शामिल सभी न्यायिक पदाधिकारी, कर्मचारी एवं अधिवक्ताओं से अनुरोध किया कि योग को दैनिक जीवनचर्या में अवश्य शामिल करें। जिससे स्वस्थ तन एवं मन एवं समर्पण भाव से अथक न्यायिक कार्य करने में सहयोग मिलें । इसके अतिरिक्त अन्य वक्ताओं में (मंजूर आलम न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी, कुमारी मिठु रानी, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी) ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।

यह भी पढ़ें…

तत्पश्चात् निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार योग शिविर में योग प्रशिक्षकगण रवि प्रकाश एवं प्रणव कुमार ने योग क्रिया संपन्न कराया, उन्होंने कहा कि कर्म का कौशल ही योग है । “योगः कर्मशु कौशलम्” सभी योग प्रशिक्षु सहभागियों ने स्वयं को कर्मयोगी बना, अपने कार्य एवं राष्ट्र के प्रति समर्पण एवं “वसुधैव कुटुम्बकम” के अवधारणा को अपनाने का संकल्प व्यक्त लिया। दैनिक जीवन में योग को शामिल करने की अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति को व्यक्त किया। तत्पश्चात् योग शिविर में शामिल सभी व्यक्तियों ने प्रधानमंत्री के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर संबोधन का जीवंत प्रसारण को संयुक्त रूप से देखा।