पहले किया योग फिर मेट्रो में घूमे लोग

कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर/भूपेंद्र सिंह। विश्व अंतर्राष्ट्रीेय योग दिवस की थीम “मानवता के लिए योग” और योग की महत्ता की विश्वभर में स्वीकृति के प्रतीक के रूप में हर साल मनाए जाने वाले इस दिवस में आज कानपुर मेट्रो ने भी अपनी सहभागिता दर्ज की। विश्व अंतर्राष्ट्रीेय योग दिवस के मौके पर कानपुर मेट्रो का डिपो भी योग की धारा में जुड गया।

गुरुदेव चौराहे स्थित मेट्रो डिपो में एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में कानपुर मेट्रो के अधिकारियों-व कर्मचारियों के संग आदर्श अकादमी के बच्चों ने पहले योग किया इसके बाद मेट्रो ट्रेन की सवारी का लुत्फ उठाया। अकादमी के योग प्रशिक्षकों और बच्चों की टीम के साथ मिलकर योग किया। लगभग एक घंटे लंबा यह सत्र सुबह 7.30 बजे से शुरू हुआ।

योग सत्र के बाद, आदर्श अकादमी सोसायटी के स्टाफ़ और बच्चों ने गीता नगर से आईआईटी कानपुर और वापसी में एसपीएम हॉस्पिटल तक मेट्रो से यात्रा की और इसकी ख़ूबियों के बारे में जाना। इस दौरान, बच्चों में मेट्रो से यात्रा करने का विशेष उत्साह देखने को मिला। मेट्रो यात्रा के बाद, अकादमी की पूरी टीम ने मेट्रो स्टाफ़ को शहर को एक ख़ूबसूरत सौग़ात देने के लिए धन्यवाद दिया।