डुमरांव(बक्सर)। अनुमंडल मुख्यालय नगर डुमरांव में मंगलवार को माहौल शांति पूर्ण रहा। सामान्य दिनों की तरह सड़को पर वाहनो का आवागमन जारी रहा। आम जन जीवन सामान्य रहा। बाजार में खरीददारो की भीड़ लगी रही। कोचिंग संस्थान खुले रहे। बावजूद पुलिस व प्रशासन विधि-व्यवस्था संघारण को लेकर सुबह में पूरी तरह अर्लट मोड में रहा।
डुमरांव रेलवे स्टेशन के पश्चिमी गुमटी के पास एडीएम प्रीतेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में तैनात थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम, अंचलाधिकारी सुनिल कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार, अनि दिनेश कुमार सिंह दल बल के साथ सड़क से गुजरने वाले सामान्य वाहनो एवं यात्रियो पर पैनी निगाह बनाए रखे।
वहीं वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। बाद में एडीएम के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का काफिला डुमरांव रेलवे स्टेशन परिसर की ओर कूच कर गया और वहां रेलवे टिकट कांउटर, पूछ ताछ काउंटर एवं टिकट आरक्षण कांउटर सहित आस आस पास के माहौल का मुआयना किया। हाला कि अधिकांश गाड़ियों का परिचालन रदद् किए जाने को लेकर यात्रियों की भीड़ में कमी रही। रेलवे स्टेशन परिसर के आस पास के दुकानो पर ग्राहको की कमी दिखी। ग्राहको की कमी को लेकर दुकानदारोे के बीच मायूशी का आलम रहा।
‘बैकिंग संस्थान सहित सरकारी कार्यालय रहा गुलजार‘
मंगलवार को विभिन्न बैकिंग संस्थानों, डाक घर के आलावे विभिन्न सरकारी कार्यालयो में जरूरतमंदो की भीड़ लगी रही। इस वानगी मंगलवार को एसबीआई की डुमरांव शाखा, अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड सह अंचल कार्यालय मे दिखी। सरकारी कार्यालयो मे यथा अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय जरूरतमंदो के आवागमन से गुलजार रहा। एसबीआई के प्रभारी प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि इंटरनेट सेवा बंद होने का ग्राहको के बीच अनावश्यक असर जरूर रहा। हाला कि कमोवेश कारोबार चलता रहा।