जुमे पर बवाल के मामले में बाबा बिरयानी के मुख्तार को एसआईटी ने उठाया, दाउद से भी हैं संबंध

कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर, नगर प्रतिनिधि। तीन जून को जुमे के रोज कानपुर में भड़की हिंसा में एसआईटी ने बुधवार को बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उससे कर्नलगंज थाने में पूछताछ की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि मुख्तार के संबंध दाउद इब्राहिम गैंग से भी हैं और उसी ने कानपुर में पथराव और हिंसा के लिए फंडिंग की।
नई सड़क हिंसा के मामले में एसआईटी ने बुधवार की बड़ी कार्रवाई की है।

एसआइटी ने बुधवार को बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा को उठा लिया। उपद्रव के मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी से पूछताछ के बाद मुख्तार का नाम सामने आ आया था। तभी से पुलिस उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी। पर एसआईटी ने पहले बाजी मारते हुए उसे धर दबोचा।

सूत्रों के मुताबिक मुख्तार हयात जफर हाशमी को फंडिंग भी करता था। नई सड़क उपद्रव में भी मुख्तार बाबा द्वारा पैसा लगाए जाने की खबर पुलिस के पास भी है। पुलिस के मुताबिक मुख्तार के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। सूत्रों के मुताबिक फिलहाल कर्नलगंज थाने में मुख्तार बाबा से पूछताछ की जा रही है। दोपहर बाद पुलिस उसे अदालत के समक्ष पेश कर सकती है।