मुजफ्फरपुर : हल्की बारिश में ही बह गया सुरक्षा बांध, कई परिवारों को विस्थापित करने की तैयारी

ट्रेंडिंग बिहार मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर, बीपी प्रतिनिधि। हल्की बारिश में ही टूट गया सुरक्षा बांध। दर्जनों परिवारों का सड़क संपर्क भंग हुआ। एसडीओ पूर्वी ने दिए समस्या के निदान का आदेश दिया है। घटना मुजफ्फरपुर जिला के गायघाट प्रखंड के मिश्रौली गांव की घटना की है।

मुजफ्फरपुर में गायघाट प्रखंड क्षेत्र के मिश्रौली गांव में एक सुरक्षा बांध हल्की बारिश में ही टूट गया है। बांध के टूट जाने के कारण दर्जनों परिवार का घर बाढ़ के पानी से घिर गया है। दरअसल बागमती नदी में आई अचानक उफान के ही कारण पानी की तेज धारा बहने लगी है। वही जिससे से महादलित टोला में आने जाने के लिए बनाया गया सुरक्षा बांध टूट गया है।

इसको लेकर ग्रामीण किशोर कुमार ने बताया कि हाल ही में सुरक्षा बांध की मरम्मती का कार्य मनरेगा योजना से कराया गया था। बांध के कटाव की सूचना स्थानीय सीओ को दिया गया था परंतु सीओ ने कोई संज्ञान में नहीं लिया। फिर बांध के टूट जाने के बाद दुबारा इस जानकारी दी गई पर नंबर उपलब्ध नहीं हो सका है।

बाइट -किशोर कुमार स्थानीय ग्रामीण गायघाट।।।

वही इसको लेकर के स्थानीय बुजुर्ग राधेश्याम भी बताते हैं की रास्ता बंद हो गया है जिसके कारण हम सबकी परेशानी बढ़ गई है। जनप्रतिनिधियों ने बांध के कटाव को रोकने का प्रयास किया था बोरी में रेत डालकर कटाव रोकने का प्रयास किया गया पर कटाव अब तक रुक नहीं पाया है।

इस पूरे घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने कहा है कि सीओ सहित कई अधिकारी को बांध की मरम्मती के निर्देश दिए गए हैं। कुछ परिवार प्रभावित हुए हैं और इसको लेकर संबंधित विभाग को भी निर्देशित किया गया है। परिवारों को ऊंचे स्थान पर विस्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है।