बिहार : मानसून सत्र कल से, अग्निपथ को लेकर नीतीश ने सीएम आवास पर जेडीयू विधायकों की बैठक बुलाई

पटना

पटना, बीपी प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर आज सीएम नीतीश कुमार जेडीयू विधायक दल की बैठक करने जा रहें हैं। अग्निवीर मुद्दे पर विपक्ष सत्ता पक्ष को घेर सकता है। इसलिए इस मुद्दे पर नीतीश कुमार पार्टी का रुख अपने विधायकों को समझा देना चाहते हैं।

बैठक सीएम आवास में बुलाई गई है। पार्टी के सभी विधायक एवं विधान परिषद सदस्य इस बैठक में शामिल होगें। बैठक में मानसून सत्र में उठाए जाने वाले संभावित मुद्दों पर चर्चा होगी है। बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 24 जून से शुरू हो कर 30 जून को खत्म हो जाएगा। इस सत्र में कुल पांच कार्य दिवस होंगे।

आरजेडी इस सत्र में बेरोजगारी के साथ ही केन्द्र की अग्निपथ योजना का मुद्दा उठाते हुए हंगामा कर सकती है। चुंकि इस मुद्दे पर सत्ताधारी भाजपा और जेडीयू के विचार में समानता नहीं है। इसलिए इस मुद्दे पर पार्टी की रणनीति आज की बैठक में तय हो सकती है। इसके साथ ही कई अन्य मुद्दों पर पार्टी की रणनीति बनने की संभावना है। ताकि सदन में सत्ताधरी जेडीयू के विधायक अपने बात ठीक से रख सकें।