छपरा/सारण, बीपी प्रतिनिधि। बिहार के सारण जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। कोर्ट ने 21 साल पुराने आपराधिक मामले में भाजपा सांसद और विधायकों समेत 79 आरोपियों को बरी कर दिया गया है। यह मामला जन आंदोलन के दौरान तोड़फोड़ और हिंसा से जुड़ा था।
साल 2001 में जन आंदोलन के दौरान हंगामा और तोड़फोड़ करने के मामले में छपरा की कोर्ट ने महाराजगंज से सासंद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, तरैया एमएलए जनक सिंह और एमएलए ज्ञानचंद मांझी को बरी कर दिया गया है। इनके साथ ही इस मामले में आरोपी बनाए गए 76 अन्य आरोपियों को भी निर्दोष करार दिया गया।
जन आंदोलन के दौरान हंगामा और तोड़फोड़ के मामले में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, तरैया एमएलए जनक सिंह और एमएलए ज्ञानचंद मांझी समेत 79 आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है। सभी आरोपियों के खिलाफ साल 2001 में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
इसके बाद 21 साल तक इस मामले की सुनवाई छपरा कोर्ट में चली। 23 जून को इस मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने सांसद और विधायक समेत तमाम आरोपियों को बरी कर दिया है।