बड़ी खबर : कानपुर हिंसा में रुमाल दिखाने वाला आरोपी अजीम गिरफ्तार

कानपुर

कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। कानपुर हुई हिंसा के एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने ही रुमाल दिखाकर आक्रोशित भीड़ के साथ चंद्रेश्वर हाते पर हमला बोला था। पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया। जल्द ही उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार ने बताया कि कानपुर नई सड़क में 3 जून को हुई हिंसा की जांच में एक सीसीटीवी सामने आया था। चंद्रेश्वर हाते के ठीक सामने एक मुस्लिम युवक के रुमाल दिखाते ही भीड़ ने चंद्रेश्वर हाते में हमला बोल दिया था। सीसीटीवी फुटेज की जांच में सामने आरोपी की पहचान मोहम्मद अजीम के रूप में हुई है।

पुलिस ने उसे दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। हिंसा के बाद से वह फरार चल रहा था। बेकनगंज थाने की पुलिस और सर्विलांस टीम ने उसे एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में अजीम ने बताया कि मुख्तार बाबा की दुकान में वह कर्मचारी है। मुख्तार के कहने पर ही उसने चंद्रेश्वर हाते के सामने उग्र भीड़ से हिंसा कराई थी।

आपको बताते चलें कि कानपुर हिंसा में मामले में गठित SIT अभी तक 59 आरोपियों को अरेस्ट कर चुकी है। इसमें एक नाबालिग ने थाने में सरेंडर भी किया था। अजीम की 59वीं गिरफ्तारी है। इससे पहले पुलिस ने बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा को अरेस्ट करके जेल भेजा था।

मुख्तार से पूछताछ में ही अजीम का नाम सामने आया था। कानपुर हुई हिंसा के बाद पुलिस ने मामले में बेकनगंज थाने में 3 एफआईआर दर्ज की थी। इसमें 43 लोगों को नामजद और 1000 से ज्यादा अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले लोगों के खिलाफ 4 एफआईआर दर्ज की गई। हिंसा से जुड़ी 3 FIR की विवेचना SIT कर रही है।