कानपुर : हनी ट्रैप में ही नहीं फंसाती थी महिला दरोगा, सेक्स रैकेट को भी प्रोटेक्शन देती थी, पढ़ें महिला दरोगा की कारस्तानियों भरी दास्तान

उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। कानपुर में जालौन के दो कारोबारियों को हनी ट्रैप में फंसा कर उनसे एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के दौरान रंगे हाथ पकड़ी गई महिला दरोगा भुवनेश्वरी के कई और कारनामे सामने आए हैं। पता चला है कि उसके ही इशारे पर सेक्स रैकेट चल रहा था। महिला दरोगा ही सेक्स रैकेट को भी प्रोटेक्शन देती थी। अब तक की पड़ताल में सामने आया है कि शनिवार को क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ी महिला दरोगा काफी दिनों से इस खेल में इनवाल्व रही है। वह देहव्यापार करने वाली महिला और एक मुखबिर (राहुल शुक्ला) के जरिए बड़े शिकार फंसाती थी। राहुल दलाली का काम करते हुए लड़कियां पेश कराता था। बदले में उसे सेक्स रैकेट की संचालिका से अच्छे पैसे मिल जाते थे।

इस रैकेट को संरक्षण देने के बदले में भुवनेश्वरी राहुल से मालदार आसामियों की मुखबिरी कराती थी। जैसे ही किसी मालदार या रुआब वाले व्यक्ति राहुल की पेशकश कबूल करके किसी लड़की के साथ किसी होटल या कमरे में जाते थे उनकी वीडियो ग्राफी कर ली जाती थी। इसके बाद शुरू होता था ब्लैकमेलिंग का सिलसिला। एडिशनल डीसीपी (पूर्वी) राहुल मिठास के ऑफिस में तैनात महिला दरोगा को शुक्रवार को पनकी के एक घर में देह व्यापार की सूचना राहुल शुक्ला से मिली। महिला दरोगा बिना बिल्ला लगाए वहां पर छापेमारी करने पहुंच गईं। जबकि वह उनके क्षेत्र में नहीं आता है। जहां से उसने जालौन के दो कारोबारियों को बंधक बना लिया और उन्हें छोड़ने के एवज में 15 लाख रुपये की मांग की।

कारोबारियों ने तुरंत पूरे पैसे देने में असमर्थता जताई तो उनसे 20 हजार रुपये, अंगूठी, मोबाइल और चेन छीन लिया। दोनों को काफी पीटने के बाद इस शर्त पर छोड़ा गया कि बाकी रुपयों का इंतजाम वह जल्द से जल्द करें। सूचना पर पुलिस आयुक्त ने क्राइम ब्रांच की टीम को केस में इंवाल्व किया। एक लाख रुपये में सौदा फाइनल होने के बाद कारोबारियों ने राहुल शुक्ला को सरसैया घाट पर पैसा लेने के लिए बुलाया। जहां महिला दरोगा खुद ही वसूली के लिए पहुंच गई। क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे हिरासत में ले लिया।पूछताछ में पता चला है कि पूर्व में चकेरी में तैनाती के दौरान ही महिला दरोगा राहुल शुक्ला के संपर्क में आ गई थी।

ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि कारोबारियों की तरफ से दरोगा भुवनेश्वरी सिंह, होमगार्ड संजीव कुमार, मुखबिर राहुल के साथ ही सरसैया घाट निवासी माता प्रसाद गुप्ता के खिलाफ लूट और अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की ओर से दायर एक और मुकदमे में देह व्यापार गिरोह की संचालिका के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पता चला है कि आरोपी महिला दरोगा चकेरी क्षेत्र के फ्रैंड्स कालोनी में महिला दरोगा एक सिपाही के साथ रहती है। यह घर उसे राहुल ने ही दिलाया था।