शिवहर:जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ दुरुपयोग निवारण दिवस मनाया गया

बिहार शिवहर

-शिवहर और पुरनहिया में जागरूकता अभियान चलाया गया

शिवहर, रविशंकर सिंह। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के आलोक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष धर्मशील श्रीवास्तव के दिशा निर्देश पर विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव व न्यायधीश नीशित दयाल के द्वारा आज अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ दुरुपयोग निवारण दिवस के अवसर पर शिवहर व पूरनहिया ब्लॉक परिसर में कार्यक्रम आयोजन कर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया है। शिवहर प्रखण्ड में पैनल अधिवक्ता जितेंद्र कुंवर और पारा विधिक स्वयं सेवक एवं पुरनहिया प्रखंड में पैनल अधिवक्ता विपिन कुमार सिंह कथा पीएलबी उदय कुमार के द्वारा कार्यक्रम को संचालित किया गया।

कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया कि मादक द्रव्यों का सेवन एवं मद्यपान व्यक्ति के शारीरिक ,मानसिक और चारित्रिक पतन का सबसे बड़ा कारण है। यह न केवल व्यक्ति के उत्थान को अपितु पूरे परिवार एवं समाज की प्रगति की धारा को अवरुद्ध करता है। इस दिवस का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग बढ़ाते हुए उन प्रयासों को मजबूत बनाना है जिससे अंतरराष्ट्रीय समाज पूरी तरह से नशा मुक्त हो सके।

मादक पदार्थों का उपयोग शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से सभ्य समाज के लिए उचित नहीं है अतः स्वहित और परहित एवं समाज हित में इस बुराई से बचाव करना हम सभी की जिम्मेवारी एवं नैतिक कर्तव्य है। अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ दुरुपयोग निवारण दिवस के इस अवसर पर अपील किया गया है कि इस अवसर पर आइए हम सब मिलकर मादक पदार्थों के दुरुपयोग एवं इसके अवैध व्यापार से स्वंय, समाज एवं राष्ट्र को बचाने का संकल्प लें जिससे हमारा समाज एवं भावी पीढ़ी सुरक्षित रह सकें।