बिहार : अब नरकटियागंज से बीजेपी विधायक रेशमी वर्मा ने भी अपनी जान को खतरा बताया

Local news Politics ट्रेंडिंग पटना बिहार

पटना, स्टेट डेस्क। भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के बाद अब नरकटियागंज से बीजेपी विधायक रेशमी वर्मा ने भी अपनी जान को खतरा बताया है। उनका कहना है कि उन्हें उनके ही दफ्तर के एक कर्मी से जान का खतरा है। रेशमी वर्मा ने शख्स के खिलाफ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए नरकटियागंज शिकारपुर थाने में रविवार शिकायत की थी। मामले में सोमवार को एफआईआर दर्ज हो गई है।

भाजपा विधायक रेशमी वर्मा का कहना है कि उन्हें मोतिहारी के अगरवा मोहल्ला के रहने वाले संजय सारंगपुरी से जान का खतरा है। उन्होंने बताया है कि संजय उनके दफ्तर में ही काम करता है। उनके मुताबिक संजय के पास पिस्तौल भी है। रेशमी वर्मा के मुताबिक हाल के दिनों में संजय को घर के आसपास संदेहास्पद स्थिति में देखा गया है।

नरकटियागंज शिकारपुर थाने में दिए गए आवेदन में रेशमी वर्मा ने कहा है कि आरोपित मेरे दफ्तर में ही काम करता था। मुझे बदनाम करने की कोशिश में उसने मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर पद एवं नाम का दुरूपयोग किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि संजय ने जनता से पैसों की उगाही भी की है। नरकटियागंज शिकारपुर थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि आरोपित संजय सारंगपुरी के विरोध पूर्व में भी मामला दर्ज है। इस मामले में भी एफआईआर दर्ज कर ली है।