इम्यूनिटी की कमी से बढें स्पाइन रोगी : डा. सुदीप जैन

कानपुर ट्रेंडिंग

-कोविड के बाद रोगियों की संख्या में इजाफा
खानपान में लापरवाही भी बनी रोग का कारण
-रोगियों को अब नहीं जाना होगा दिल्ली डॉक्टर मंयक

देश के नामचीन डॉक्टर सुदीप जैन आयेंगे शहर
-सिटी के हास्पिटल में शुरू हुई ओपीडी
-अब तक दस सफल आपरेशन

कानपुर/अखिलेश मिश्रा। खानपान में लापरवाही शहरवासियों को स्पाइन जैसी बीमारी का रोगी बना रही है। कोविड के बाद इस बीमारी में अचानक इजाफा हुआ है। कोविडकाल में शहरवासी और देशवासी अपनी सेहत को लेकर काफी चिंतित हो गये थे। अपनी इम्यूनिटी को बढाने के लिए खानपान को दुरूस्त रखे थे, लेकिन जैसे ही कोविड में कमी आयी आमलोग अपनी सेहत के प्रति तेजी से लापरवाह हो गये। जिसका परिणाम हुआ कि तेजी से इम्यूनिटी घटने के कारण शरीर के अंदर विभिन्न प्रकार की बीमारियों ने उछाल मारा जिसमें सबसे अधिक प्रमुखता से स्पाइन डिसीज निकल कर आयी।

उक्त बातें देश के नामचीन स्पाइन के सुपरस्पेशिलिस्ट चिकित्सक डॉक्टर सुदीप जैन ने बातचीत के दौरान बतायी। चिकित्सक दिल्ली से कानपुर में दो दिन की ओपीडी करने आये थे। डॉक्टर जैन ने कहा कि पहले शहर के लोगों को स्पाइन की समस्या से निजात पाने के लिए दिल्ली के अस्पतालों में जाना पडता था, लेकिन अब उनकी ओपीडी और यही पर आपरेशन की व्यवस्था होने से परेशान रोगियोें को दिल्ली नहीं जाना होगा।

आपरेशन के बारे में चिकित्सक ने बताया कि नयी व्यवस्था के तह्त अब जो भी आपरेशन हो रहे है उसमें दूरबीन विधि का इस्तेमाल हो रहा है। नयी दूरबीन विधि के अन्तर्गत अब बडा व मेजर आपरेशन की आवश्यकता भी नहीं होती है। काफी छोटे सुराग के रास्ते दूरबीन को सेट कर देते है और सफलता पूर्वक कुछ ही समय में सफल आपरेशन हो जाता है।

डॉक्टर जैन के अनुसार अब मेजर आपरेशन स्पाइन की डिसीज में तभी संभव है जब रोग काफी पुराना हो गया है, वरना दूरबीन विधि से सफलता पूर्वक आपरेशन संभव है। चिकित्सक ने बताया कि अब तक कानुपर की ओपीडी में आएं 10 स्पाइन रोगियों को आपरेशन के बाद चलाकर घर भेज चुके हैै। डाक्टर ने बताया कि स्पाइन डिसीज को लेकर आम आदमी डरा व सहमा है। अधिकांश को यह पता है कि इसका आपरेशन सफलता पूर्वक नहीं होता, लेकिन अब यह सब भ्रामक बातें बनकर रह गयी है। आधुनिक तकनीक से होने वाले आपरेशन पूरी तरह सफल हैं।

चिकित्सक की मानें तो अबतक उन्होंने 10 आपरेशन किये है। सभी आपरेशन के दौरान मरीज डाक्टर व उनकी ओटी टीम के साथ हंसते हुए बात करता रहा और कुछ मिनटों में वह आपरेट होकर ओटी से बाहर चला गया। डॉक्टर सुदीप ने बताया कि शहर की ओपीडी में आने वाले रोगियों की पहले वह जांच करते है और उसके बाद स्थिति को भांपकर आपरेशन की जरूरत है तो उसे उसकी सलाह देते है। आपरेशन के दौरान सीनियर चिकित्सक के बाद वरिष्ठ न्यूरों, एनएसथीसिया सहित लगभग छह डाक्टरों की टीम होती है।

जो आपरेशन के दौरान मरीज की हर हरकत पर पैनी निगाह रखती है। चिकित्सक ने बताया कि हमारे यहां आने से दिल्ली जाने वाले रोगियों के खर्च पर भी काफी असर पडा है। वहां इलाज कराने के दौरान आने वाले खर्च शहर में आधा हो गया है। कानपुर के केयर हॉस्पिटल से जुडे शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डाक्टर मंयक भार्गव ने बताया कि अब शहरवासियों को इस परेशानी के लिए दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं पडेगी।

कम खर्च में ही शहर में सफल इलाज संभव होगा। डाक्टर भार्गव ने बताया कि डाक्टर सुदीप जैन हर माह के आखिरी शनिवार और रविवार को शहर में ओपीडी करेंगे। बीतें रविवार को भी श्री जैन ने ओपीडी करके कई स्पाइन रोगियों को देखा और चेकअप के दौरान उन्हें बीमारी से निजात दिलाने का आश्वासन दिया। जिससे कई रोगी बिना इलाज के ही इम्यूनिटी की ताकत महसूस करने लगे।

यह भी पढ़े..