बिजली विभाग की लापरवाही ने महज 15 दिनों में 40 लाख से अधिक की संपत्ति का कर दिया नुकसान

पूर्णियाँ

पूर्णिया/ राजेश कुमार झा। शहर में इन दिनों बिजली विभाग की खुलेआम लापरवाही देखी जा रही है। बिजली विभाग की इस लापरवाही के चलते महज 15 दिनों में 40 लाख की संपत्ति का नुकसान की बात सामने आ रही है।

बताते चलें कि पूर्णिया शहर में पिछले दो-तीन महीनों से बिजली की आंखमिचौली बदस्तूर जारी है.कई बार उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों को दी लेकिन इन अधिकारियों की लापरवाही ने आज सैकड़ों उपभोक्ताओं का 40 लाख से अधिक का नुकसान कर दिया.जिसके चलते उपभोक्ता अब कन्जयूमर कोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रहे है।

बताते चलें कि शहर का सबसे पॉश मोहल्ला नवरतन हाता में पिछले दो-तीन महीनों से पावर का फलेक्चुएशन देखा जा रहा है.जिसकी शिकायत मोहल्लेवासियों ने बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों को दी लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं गई.अधिकारी सिर्फ सांत्वना देते रहे और अपना पल्ला झाड़ते रहे।

जिससे उपभोक्ताओं का टीवी,फ्रिज,वाशिंग मशीन,एसी, बल्ब,पंखा,मोटर एवं कई तरह के बिजली उपकरण जल गए। इस मामले में जब बिजली उपभोक्ताओं से जब बात हुई तो उन्होंने कहा कि इसकी भरपाई तो बिजली विभाग को ही करनी पड़ेगी। इसके लिये हमलोगों को कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाना होगा तो हमलोग पीछे नहीं हटेंगे.उपभोक्ता अब लम्बी लड़ाई लड़ने के मूड में दिख रही है।

यह भी पढ़े..