आग्नेयास्त्र व चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ़्तार

बेतिया

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा : पश्चिम चम्पारण ज़िला के बेतिया पुलिस अंतर्गत नौतन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर नौतन थानान्तर्गत ग्राम बुधवलिया पुल पर दो युवक को चोरी की दो बाइक के साथ दबोच लिया। पुलिस सूत्र बताते हैं कि गुप्त सुचना पर वरीय पदाधिकारियों के निदेश पर टीम गठित कर छापामारी किया।

गठित टीम की त्वरित कार्रवाई में बाइक बेचने की टोह में लगे, आग्नेयास्त्र युक्त युवकों को दबोच लिया गया। गठित टीम की त्वरित कार्रवाई में सचित कुमार आयु 20 वर्ष, पिता बन्धु यादव एवं रामायण यादव आयु 28 वर्ष, पिता बांगड़ यादव दोनो तेलुआ भारती टोला नौतन, बेतिया पश्चिम चम्पारण 01 लोडेड देशी कट्टा, 01 जिन्दा कारतुस, 01 मोबाईल एवं 02 चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया।

इस संबंध में नौतन थाना कांड संख्या – 357 / 2022 दिनांक – 26.06.2022 धारा-413 / 414 भा०द०वि० एवं 25(1- बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। उपर्युक्त अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान सचिन कुमार ने बताया गया कि दियारा क्षेत्र से बाइक से शराब लेकर आते है तथा लोगो को भयभीत करने के लिये हथियार लेकर चलते है। उन्होने बाइक चोरी में संलिप्तता स्वीकार कर चुके हैं। किया गया है।

बेतिया पुलिस की छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मी पुनि राजीव कुमार पुलिस निरीक्षक योगापट्टी अंचल, पुअनि खालिद अख्तर थानाध्यक्ष नौतन थाना, परि पुअनि बबलू यादव नौतन थाना, परि पुअनि अमरजीत कुमार भारद्वाज, नौतन थाना, सअनि रंजन मंडल, नौतन थाना, सिपाही राजेश कुमार एवं थाना रिजर्व गार्ड, नौतन थाना की पुलिस शामिल रहे।

यह भी पढ़े….