कानपुर में गर्मी ने तोड़ा 52 साल का रिकार्ड, सुबह दस बजे ही तापमान 32 डिग्री पर पहुंचा

Local news trending उत्तर प्रदेश कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर, अद्भुत तिवारी। कानपुर में अब तक के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इतनी गर्मी पहले कभी नहीं रही। जून में पड़ रही रात-दिन की तपिश ने अब तक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। मौसम विभाग के सूत्रों के मुताबिक 1970 यानी 52 साल से कभी इतनी गर्मी नहीं पड़ी है। हालांकि अब इसमें कुछ राहत की उम्मीद है।

अभी पांच जून को ही पारा 50 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया था। भी पुरानी चुंगी जाजमऊ स्थित स्मार्ट सिटी के सेंसर पर तापमान का कहर देख लोग सहम गए थे। इस दौरान पनचक्की क्रॉसिंग और नरौना चौराहे पर भी तापमान 49 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। 

हैलट और उर्सला में विगत एक दिन में करीब सात हजार रोगी ओपीडी पहुंचे। किडनी और हार्ट फेल होने से पांच लोगों को अपनी जान गंवानीं पड़ी। अभी भी दोनों अस्पतालों में मरीजों का तांता लगा हुआ है। हैलट अस्पताल में सभी रोगियों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिसिन वार्ड के साथ ही वार्ड एक में शिफ्ट किया जा रहा है।

सोमवार को भी तापमान 38 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। मंगलवार को इसके 38 डिग्री पर ही बने रहने की आशंका है। सुबह 10 बजे के करीब ही पारा 32 डिग्री सेल्सियस के निशान को छू चुका है। वैसे मंगलवार को शहर में फुहारें पड़ने की भी संभावना मौसम वैज्ञानिक जता रहे हैं।

यह भी पढ़ें…