मुजफ्फरपुर/बीपी प्रतिनिधि। भूमिहार ब्राह्मण समाजिक फ्रंट, सरैया का प्रखंड स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन आगामी 13 जुलाई को ब्लॉक रोड स्थित आमंत्रण रिसोर्ट के सभागार में आहूत की जाएगी । उक्त निर्णय सोमवार को सरैया स्थित बंधन रिसोर्ट के सभागार में फ्रंट के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में ली गई । बैठक की अध्यक्षता फ्रंट के प्रखंड अध्यक्ष मुखिया प्रतिनिधि सुनील शर्मा ने किया।
बैठक में सम्मेलन की तैयारी के लिए स्थानीय जिला परिषद सदस्य विपिन शाही के नेतृत्व में 21 सदस्यीय तैयारी समिति का गठन किया गया। तैयारी समिति के सदस्यों को प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों में समाज के लोगों से संपर्क करने एवं सम्मेलन में बड़ी भागीदारी सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस मौके पर बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए फ्रंट के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि आज समय की मांग है कि हम सब आपसी द्वंद समाप्त कर एकजुट हो। उन्होंने कहा कि आज हम सब आपसी लड़ाई के चलते काफी कमजोर हुए हैं। जिस कारण हमारा समाज हर क्षेत्र में पिछड़ गया है। हम सबों को एकजुट होकर पुन: अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा वापस लाना है। तभी हम अपने पूर्वजों के विरासत को एक बार फिर पुनर्स्थापित कर पाएंगे तथा फिर से समाज के अन्य वर्गों में हमारी साख बनेगी।
इस मौके पर बैठक में फ्रंट के प्रदेश महासचिव धर्मवीर शुक्ला, जिला सचिव सुधीर कुमार पांडे, जिला परिषद सदस्य विपिन शाही, मुखिया सोनू शाही, पूर्व मुखिया कामेश्वर शुक्ला, पंचायत समिति सदस्य नीरज कुमार, राजा बाबू , रूपेश कुमार सिंह, दीपक कुमार, सरोज कुमार चौधरी, मनीष कुमार,श्याम कुमार , राजन कुमार , राजेश मिश्रा, अवधेश सिंह, पप्पू सिंह, घनश्याम कुमार, राजेश कुमार सहित कई प्रमुख लोगों ने अपना अपना विचार रखा, साथ ही वक्ताओं ने सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का भी संकल्प लिया।
यह भी पढ़े…