रक्तदान कर रेडक्रॉस में खून की कमी को सभी मिलकर करें दूर : अंगद सिंह

मोतिहारी

रेडक्रॉस सोसायटी मोतिहारी के नयी प्रबंधकारिणी समिति सदस्य अंगद सिंह ने बल्ड डोनेशन कैंप लगाया, खुद भी किया रक्तदान

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। भारतीय रेड क्रास सोसायटी मोतिहारी के नयी प्रबंधकार्यकारिणी समिति के सदस्य अंगद सिंह के जन्मदिन के अवसर पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन रेड क्रास भवन में अंगद सिंह के प्रयास से किया गया। जिसमें अंगद सिंह ने भी रक्तदान किया और साथ में अन्य 21 व्यक्तियों ने भी रक्तदान किया।

इस पुनीत कार्य के अवसर पर सभापति विभूति नारायण सिंह, कोषाध्यक्ष महेश सिन्हा के साथ मीना मिश्रा, राकेश सिन्हा एवं दिलीप कुमार भी मौजूद रहे।कार्यक्रम की समाप्ति पर विभूति नारायण सिंह ने रेड क्रास में खून की अल्प उपलब्धता को ध्यान में रखकर यहां के लोगों से भी रक्तदान की अपील किया। ताकि खून की कमी को अविलंब दूर किया जा सके साथ ही उन्होंने चुनाव के मैदान में डटे सभी समाजसेवियों को भी पुनः आहवान किया कि वे पीड़ित मानवता की सेवा में आगे आएं स्वयं रक्तदान करें तथा लोगों को भी प्रेरित करें।

समिति के सभी सदस्यों ने अंगद सिंह को उनके इस सामाजिक प्रतिबद्धता के लिए प्रेरणास्रोत बताया तथा उनके दीर्घायु होने की कामना की। दिलीप कुमार ने बताया की हमारे नये कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने यह संकल्प लिया था कि हमारे कार्यकाल का प्रारंभ ब्लड डोनेशन कैंप से ही होगा उसी खडी़ में अंगद सिंह के प्रयास से यह सफल आयोजन किया गया है।

यह भी पढ़े…