पटना, बीपी प्रतिनिधि। बिहार सरकार ने 46 आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन कर दिया है। इसकी अधिसूचना सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी कर दी गई है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक भारतीय प्रशासनिक सेवा के विशेष सचिव स्तर में 46 पदाधिकारियों को शामिल किया गया है जिनमें सांवर भारती, राधा किशोर झा, श्यामल किशोर पाठक और मो. मंजूर अली सहित कई आईएएस अफसरों के नाम शामिल हैं।
साथ ही पांच अफसरों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जिसमें प्रेम सिंह मीणा, एन सरवन कुमार, बन्दना प्रेयसी, असंगबा चुबा आओ और धर्मेन्द्र सिंह शामिल हैं। जिनको सामान्य प्रशासन विभाग ने अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।