रिहाई की मांग को लेकर डुमरांव में माले-इंसाफ मंच संयुक्त मार्च निकाला
बक्सर/बीपी प्रतिनिधि: भाकपा-माले और इंसाफ मंच ने आज डुमरांव में तीस्ता, आर बी श्री कुमार और अल्ट न्यूज के मो जुबैर की बिना शर्त अविलंब रिहाई की मांग को लेकर मार्च निकाला और शहीद पार्क के गेट पर सभा की। मार्च माले जिला सचिव नवीन कुमार , डुमरांव सचिव सुकर राम , नवानगर सचिव हरेंद्र राम , इंसाफ मंच के नेता जाबिर कुरैशी , कन्हैया पासवान के नेतृत्व में निकाला गया।
जो नगर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए शहीद पार्क के गेट के पास पहुंचा, वहां सभा में तब्दील हो गई। सभा की अध्यक्षता सुकर राम ने किया. संचालन हरेंद्र राम ने की। सभा को माले जिला सचिव नवीन कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात जनसंहार पीड़ितों के लिए न्याय का अभियान चलाने वाले तीस्ता सीतलवाड़ और आरबी श्री कुमार की गिरफ्तारी पूर्णतः बदले की कार्रवाई है और उन दोनों के अविलंब रिहाई की मांग की है साथ ही नवीन कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर झूठी खबरों का फैक्ट-चेक करने वाली मीडिया ‘अल्ट न्यूज’ के मो जुबैर की भी गिरफ्तारी अघोषित आपातकाल की कार्रवाई है। जितनी भी निन्दा की जाए कम है।
नवीन कुमार ने मो जुबैर की अविलंब रिहाई की मांग की। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि आज के प्रधानमंत्री और तब के गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के दौरान 2002 मे बर्बर गुजरात जनसंहार हुआ था, जिसमें हजारों मुसलमानों को मौत के घाट उतार दिया गया था। तीस्ता सीतलबाड़ और अन्य सत्ता के संरक्षण में घटित इस मुस्लिम विरोधी हिंसा में निचली अदालत द्वारा नरेन्द्र मोदी को दी गई क्लीन चिट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उस अपील को खारिज कर दिया, उसके महज 24 घंटे के अंदर बदले की भावना ।
यह भी पढ़े…