स्टेट डेस्क/ पटना। एक जुलाई से चार वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। 8 अगस्त तक नामांकन कर सकते हैं। राज्यपाल-सह-कुलाधिपति ने नोडल विश्वविद्यालय के रूप में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को नामांकन प्रक्रिया की जिम्मेदारी दी है।
बीए-बीएड एवं बीएससी-बीएड में नामांकन के लिए चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड-2022 की प्रवेश परीक्षा 21 अगस्त को होनी है। परीक्षार्थी 18 अगस्त से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए जल्द ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दी जायेगी। सामान्य श्रेणी के लिए- 1000 रुपये, इडब्ल्यूएस, महिला, बीसी एवं इबीसी के लिए- 750 रुपये और एससी एवं एसटी के लिए- 500 रुपये।
अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन में हुई त्रुटि का सुधार 2 से 5 अगस्त के बीच करा लेंगे। इस दौरान ऐसे अभ्यर्थी जो शुल्क जमा नहीं कर पाये हैं, वे आवेदन शुल्क जमा कर सकेंगे। परीक्षा मुजफ्फरपुर व दरभंगा में होगी। पूरे राज्य में चार कॉलेजों में ही यह कोर्स होता है। सभी बाबा साहब भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के अंतर्गत आते हैं। सेलेक्शन के बाद वसुंधरा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, शहीद प्रमोद बीएड कॉलेज, मुजफ्फरपुर, बैद्यनाथ शुक्ला कॉलेज ऑफ एजुकेशन, वैशाली, माता सीता सुंदर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सीतामढ़ी महाविद्यालय में छात्र नामांकन ले सकते हैं। प्रत्येक में 100-100 सीटों पर नामांकन होंगे।