उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग 6 अगस्त को, चुनाव आयोग ने जारी की तारीखें

News trending दिल्ली

नई दिल्ली, सेंट्रल डेस्क। अब उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए भी रणभेरी बज चुकी है। आयोग ने बुधवार को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। उपराष्ट्रपति चुनाव में 6 अगस्त 2022 को वोट पड़ेंगे और उसी दिन परिणाम भी आ जाएंगे। वर्तमान उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 11 अगस्त को खत्म हो रहा है।

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 5 जुलाई को नोटिफिकेशन कर दिया जाएगा। वहीं, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई होगी। 20 तारीख को उम्मीदवारों की स्क्रूटनी की जाएगी। वहीं, नाम वापसी की आखिरी तारीख 22 जुलाई होगी।

राष्ट्रपति चुनाव के लिए अगर मदतान की जरूरत पड़ती है तो उसके लिए 6 अगस्त को वोट डाले जाएंगे। मतदान का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतदान के दिन ही मतगणना भी हो जाएगी। इसी दिन परिणाम भी आ जाएगा। क्योंकि इस चुनाव में राज्यसभा के चुने हुए 233 सदस्य और 12 मनोनीत सदस्यों के अलावा लोकसभा के 543 चुने हुए सदस्य और दो मनोनीत सदस्य वोट करते हैं। इतने मतों की गिनती आराम से कुछ ही समय में करना संभव है।