पटना, बीपी डेस्क। बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन भी विपक्ष ने अग्निपथ योजना के खिलाफ सदन में जोरदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान राजद के साथ-साथ वाम दलों ने अग्निपथ योजना पर सदन के अंदर लगातार प्रदर्शन किया।
कांग्रेस ने अग्निपथ योजना के विरोध का झंडा बुलंद करते हुए हंगामा किया और कहा कि अग्निपथ से नाराज युवा सत्ता पर में बैठे लोगो को सबक सिखायेंगे। वहीं माले के सदस्यों ने कहा कि आज से हमलोग सदन में जायेंगे और कानून व्यस्था पर भी सवाल उठाएंगे।
बता दे कि बुधवार को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के पांच में से चार विधायकों ने आरजेडी की सदस्यता ले ली। इसके साथ ही आरजेडी अब बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी हो गई है। जबकि अग्निपथ योजना को लेकर मानसून सत्र में विपक्ष का विरोध लागातार जारी है।