भारतीय स्टेट बैंक की 67 वीं स्थापना दिवस मनाया गया

बिहार बेतिया

बेतिया, बीपी प्रतिनिधि : पश्चिम चम्पारण ज़िला के प्रखंड मुख्यालय मैनाटांड़ स्थित एसबीआई की शाखा में एक सादा समारोह में एसबीआई की 67 वीं स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद और शाखा प्रबंधक ज़ीतेश कुमार ने केक काट बैंक स्थापना दिवस मनाया। पूर्व मंत्री एवं शाखा प्रबंधक ने ग्राहकों व कर्मियों को शुभकामनाएं दी। पूर्व मंत्री ने कहा कि ग्राहक सेवाओं में कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत का अग्रणी बैंक एसबीआई हमेशा अपने ग्राहकों को सेवा देता आया है। भविष्य में अच्छी सेवाएं देगा।

उन्होंने स्थापना दिवस पर एसबीआई परिवार को बधाई दिया। ब्रांच मैनेजर जीतेश कुमार ने कहा कि प्रत्येक ग्राहक का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने हमपर अटूट विश्वास बनाए रखा है। स्टेट बैंक दिवस पर हम राष्ट्र की सेवा में स्वयं को पुनः समर्पित करने का संकल्प लेते हैं। उल्लेखनीय है कि इंपीरियल बैंक कालांतर स्टेट बैंक बना, जिसका दो सौ से अधिक वर्षों का समृद्ध इतिहास है। जिसमें स्टेट बैंक ने 67 वर्ष से वर्तमान स्वरुप में हैं। साढ़े छह दशकों से अधिक समय से एसबीआई भारत में बैंकिंग की नई परिभाषाएं रच रहा है।

क्योंकि इसका उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को स्थायी बैंकिंग समाधान प्रदान करना है। बैंक ने देश की मिलेनियल्स और उभरती युवा आबादी को पूरा करने के लिए अपनी डिजिटल बैंकिंग क्षमताओं को बढ़ाया है। निरंतर इनोवेशन और मजबूत बाजार उपस्थिति के साथ एसबीआई का नए जोश के साथ आगे बढ़ना जारी है। स्थापना दिवस पर सरदार मंगल सिंह प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय प्लस टू में पौधारोपण भी किया गया।