बिहार : जल्द होने वाला है पीएम का दौरा, मुख्यमंत्री ने लिया बाढ़ के हालात का जायजा

पटना

स्टेट डेस्क/ पटना। जदयू कोटे से भवन निर्माण विभाग मंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री का दौरा बिहार में होने वाला है और इसको लेकर सभी तैयारियां की जा रही हैं । बिहार में बाढ़ के हालात पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद जल संसाधन मंत्री के साथ पूरी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं और सरकार बाढ़ को लेकर बिल्कुल सतर्क है ।

राजद के विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बनने पर उन्होंने कहा कि कोई पहली बार नहीं हुआ है पहले भी राजद सबसे बड़ी पार्टी थी इसे हमें नहीं लगता है कि हमारे गठबंधन को कोई खतरा है ।

अग्निपथ योजना को लेकर बिहार विधान सभा विधान परिषद में लगातार हुए हंगामे पर अशोक चौधरी ने कहा कि इस पर भारतीय जनता पार्टी के लोग अपनी बात रख रहे हैं और जहां तक इस पर चर्चा की बात है तो कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में बात नहीं बनी होगी इसलिए चर्चा नहीं हो पाई ।

यह भी पढ़े..