पुलिस के हत्थे चढ़ा स्मैक का बड़ा स्मगलर रवि, काफी दिनों से पुलिस को थी इस स्मगलर की तलाश

पूर्णियाँ

पूर्णिया/राजेश कुमार झा : पुलिस अधीक्षक,पूर्णियाॅं दया शंकर द्वारा सभी थानाध्यक्ष/ओ0पी0 अध्यक्षों को देशी/विदेशी शराब/अन्य नशीले पदार्थ की बरामदगी/तस्करों/अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु सघन वाहन चेकिंग एवं छापेमारी करने का सख्त निर्देश दिया गया है।

इसी क्रम में दिनांक-30.06. 2022 को गुप्त सूचना मिली कि रवि कुमार पिता-स्व0 राजेंद्र शर्मा साकिन-धमदाहा उत्तर थाना- धमदाहा जिला- पूर्णिया के द्वारा मोटरसाइकिल पर अवैध रूप से स्मैक(Brown Sugar) लेकर आ रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु थानाध्यक्ष धमदाहा श्री दिनेश कुमार के नेतृत्व में अन्य पुलिस बल के सहयोग से SH 65 मुख्य मार्ग पर नेहरू चौक के समीप सघन वाहन जाँच प्रारम्भ किया गया।

इसी बीच एक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति को जैसे ही रुकने का इशारा किया गया,वह व्यक्ति उपस्थित पुलिस बल को देख कर एक व्यक्ति इधर-उधर भागने लगा जिसे उपस्थित पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया. पकराए व्यक्ति से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम (1) रवि कुमार पिता-स्व0 राजेंद्र शर्मा साकिन-धमदाहा उत्तर थाना-धमदाहा जिला- पूर्णिया बताया.तत्पश्चात उसकी तलाशी ली गई,तलाशी के क्रम में उक्त व्यक्ति से (1)स्मैक(Brown Sugar)-105 ग्राम,(2) मोबाइल-01 की बरामदगी की गई.एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल रजि0 न0-CG 13AM 4066 जप्त किया गया।
विधि सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
गिरफ्तारी :-
(1) रवि कुमार पिता-स्व0 राजेंद्र शर्मा साकिन-धमदाहा उत्तर थाना-धमदाहा जिला- पूर्णिया.
बरामदगी:-
(1)स्मैक(Brown Sugar)-105 ग्राम
(2) बजाज पल्सर मोटरसाइकिल रजि0 न0- CG 13AM 4066
(3) मोबाइल-01