डुमरांव : रेडक्रास व रोटरी क्लब ने धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर्स को किया सम्मानित

बिहार

डॉक्टर्स डे पर स्थानीय चिकित्सा जगत में चिकित्सको को सम्मानित करने की धूम सी रही

बक्सर/विक्रांत। डॉक्टर्स डे पर डुमरांव नगर में धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर्सको सम्मानित करने को लेकर धूम सी रही। इसी क्रम में रेडक्रास सोसाईटी की डुमरांव इकाई के सदस्यों द्वारा मशहूर चिकित्सक डा.बालेश्वर सिंह को स्मृति चिह् व फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस मौंके पर राजेश्वर सिंह, बिमलेश पांडेय, उमेश कुमार गुप्ता, मनीष कुमार जायसवाल,अखिलेश कुमार, मोहन प्रसाद एवं कन्हैया प्रसाद मौजूद थे। दुसरी ओर रोटरी क्लब डुमरांव के सौजन्य से डुमरंाव नगर के कई नामचीन चिकित्सको को स्मृति चिह् व फूलो का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब के सौजन्य से सम्मानित किए जाने वाले नामचीन चिकित्सको में अनुमंडल अस्पताल के डीएस डा.गिरीश कुमार सिंह, डा.बीरेन्द्र कुमार, डा.राजेश कुमार सिंह, मेथोडिस्ट अस्पताल के अधीक्षक डा.आर.के.सिंह, पीएचसी प्रभारी डा.आर.बी.प्रसाद, डा.रजनीकंात पांडेय, डा.बालेश्वर सिंह, डा.श्रुति प्रकाश, डा.प्रेमा प्रसाद, डा.आनंद पांडेय, डा.नीलू कुमारी, डा.मोनिका सिंह, डा.टेरिसीटा, डा.साकार सिंह, डा.शमीर रहमान एवं डा.सिद्धार्थ के नाम शामिल है।

रोटरी क्लब बक्सर के पूर्व अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद के नेतृत्व में संतोष कुमार एवं मो.इफितयार अहमद ने चिकित्सको के दरवाजे पर पंहुच कर स्मृति चिंह् व फूलो का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब के इस कार्य की सर्वत्र सराहना की गई।