कानपुर : राहत के साथ आफत बनी बारिश, सड़कों पर जलभराव , देखें तस्वीरें

कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। शनिवार सुबह से कानपुर समेत उन्नाव, घाटमपुर, हरदोई, हमीरपुर आदि शहरों में तेज बारिश हुई। बारिश से सड़कों पर जलभराव की समस्या हुई। वही लोगों ने उमस भरी गर्मी से रहत की सास ली। मौसम विभाग के अनुसार कानपुर के कल्याणपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में अभी तक 40 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, और ग्रामीण इलाकों में 48 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

अभी मौसम विभाग के अनुसार पूरे दिन इसी तरह रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है। यह सिलसिला अगले 2 दिनों तक जारी रह सकता है। वही शहर में हुई बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा और आवागमन भी प्रभावित हो गया है। घरों के अंदर और बाजार व दुकानों में पानी भर गया। कानपुर के रावतपुर गांव में जलभराव के कारण लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा।

फजलगंज, विजयनगर, गोविंदनगर, कल्याणपुर, गोवा गार्डेन, अशोक नगर, नवाबगंज आदि क्षेत्रों में जलभराव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।साउथ के गोविंद नगर, बर्रा, गुजैनी, दबौली, किदवई नगर, जूही आदि इलाकों में बूंदाबांदी हुई।

यह भी पढ़े…