मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। मोतिहारी रेडक्रॉस सोसायटी के हुए हाई प्रोफाइल ड्रामे के बीच चुनाव और जीते हुए सदस्यों के शपथ ग्रहण और नयी प्रबंधकारिणी कमेटी गठन के बाद भी वित्तीय अधिकार पर डीएम की लगी रोक आखिरकार आज खत्म हो गई। वहीं इसके साथ ही सूबे के प्रख्यात चिकित्सक डॉ कुमार के सदस्य पद पर चुनाव जीतने के करीब 17 दिन बाद जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने विशेष व्यवस्था कर आज दोपहर में शपथ भी दिलाया।
जिसके साथ ही आज से मोतिहारी रेडक्रॉस सोसायटी की नयी प्रबंधकारिणी समिति वित्तीय अधिकार के साथ रेडक्रॉस में कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। इस दौरान रेडक्रास सोसायटी मोतिहारी के नये सभापति विभूतीनारायण सिंह, प्रख्यात चिकित्सक डॉ अजय कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि विरोधियों की सभी चालें और साजिश नाकाम रही है।
देर से ही सही इश्वर ने न्याय जरूर किया है। अब आगे इस रेडक्रॉस सोसायटी में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं रक्सौल में भी रेडक्रास सोसायटी मोतिहारी की शाखा स्थापित की जाएगी।
डा अजय कुमार ने बताया कि यहां कैंसर रिसर्च और योग प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी। योग प्रशिक्षक के मानदेय खर्च मैं अपने स्तर पर हर महीने करूंगा। वहीं आज इस अवसर पर जिला के चर्चित अधिवक्ता नरेंद्र मिश्रा को डा अजय कुमार ने पौधा देकर सम्मानित किया।