- जिला साइक्लिंग संघ के खिलाड़ियों ने नियमित अभ्यास के क्रम में पूरी की लंबी दूरी
मोतिहारी, सिद्धार्थ। जिला साइक्लिंग संघ के खिलाड़ी अपने नियमित अभ्यास के क्रम में मोतिहारी से चकिया तक की दूरी रविवार को तय की। अभ्यास के दौरान सभी खिलाड़ी संघ के मोतिहारी के मिस्कौट मोहल्ला स्थित कार्यालय से चकिया के लिए रवाना हुए और मेन रोड, गांधी चौक, सदर अस्पताल रोड, राजा बाजार, कचहरी चौक, हवाई अड्डा होते हुए चकिया टॉल प्लाजा तक पहुंचे। इसके उपरांत वापस मोतिहारी के लिए लौट गए। अभ्यास के दौरान यूथ, सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग के बालक-बालिका शामिल थे। अभ्यास के क्रम में संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा, संयुक्त सचिव सुधीर कुमार, मुख्य संरक्षक राजेश कुमार, कोच आदित्य कुमार मौजूद रहे।
सचिव श्री वर्मा के हवाले से मीडिया प्रभारी पंकज वर्मा ने बताया कि सभी खिलाड़ी मोतिहारी में नियमित साइक्लिंग का अभ्यास करते हैl मोतिहारी से चकिया तक जाने का मुख्य उद्देश्य सीधा लंबी दूरी का अभ्यास कराना था, जिससे इनकी तैयारी ज्यादा मजबूत हो सके। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में जिलास्तरीय प्रतियोगिता होगी।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि साइक्लिंग में कई खिलाड़ी काफ़ी मेहनती है और इस वर्ष अपने प्रदर्शन से जिला ही नहीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता हासिल करेंगे। अभ्यास में शामिल होने वाले खिलाड़ियों में अप्पी, प्रियांशु, सृष्टि, मूर्ति, अंजली, अंजू, मनोरंजन, करण, एसपी लाल, धर्मवीर, सुदर्शन, दीपक, राजकुमार, कृष्णा, पवन, अंकित है।