बगहा/बीपी प्रतिनिधि। यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी जयपुर राजस्थान में बगहा अंतर्गत पतिलार के आचार्य प्रभाकर शुक्ल को ज्योतिष गौरव सन्मान से सम्मानित किया गया। इसकी जानकारी आचार्य प्रभाकर शुक्ल ने दी है। उन्होंने बताया कि 2 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोलॉजी कॉन्फ्रेंस में ज्योतिष गौरव सन्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान दीपशिखा कॉलेज वरुण पथ मानसरोवर जयपुर के प्रांगण में आयोजित था। इस आयोजन के मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र थे।
दीप प्रज्वलन एवं राष्ट्रगान के साथ ज्योतिष कॉन्फ्रेंस का प्रारंभ हुआ। राज्यपाल ने अपनी विद्वतपूर्ण उद्बोधन में ज्योतिष विषय की महत्ता एवं वैदिक ज्योतिष का हमारे जीवन मे कितना गहरा प्रभाव है तथा अनिश्चितता के वर्तमान युग मे ज्योतिष एवं नई पीढ़ी का ज्योतिष में रुझान विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने अपने जीवन काल के घटित ज्योतिष भविष्यवाणी को भी साझा किया।
ज्योतिष हमारी वैदिक परंपराओं का मूल है और अनादि काल से भारतीय वैदिक परंपरा का हिस्सा है। इनके सम्मानित होने पर पतिलार के मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक मिश्र, सरपंच प्रतिनिधि जगन्नाथ यादव के अलावा विद्वान पंडितों ने हर्ष व्यक्त किया है।