स्वास्थ्य विभाग के जिला टास्क फोर्स के पदाधिकारियों के साथ डीएम ने की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश
मोतिहारी/राजन द्विवेदी। जिलाधिकारी शीर्षथ कपिल अशोक की अध्यक्षता में आज जिला स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत जिला टास्क फोर्स(एईएस) से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने जिले में अब तक कुल 10 एईएस के प्रतिवेदित मरीजों के बारे में जानकारी दी। बताया कि सभी मरीज का लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। जिले भर में एईएस से अब तक मृत्यु शून्य है।
चमकी बुखार के रोकथाम के लिए जिले के सभी प्रखंडों में चौपाल एवं आरबीएसके वाहन। के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि पार्टनर एजेंसी डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, केयर की सहभागिता से विशेष निगरानी सुनिश्चित करें।
जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि मध्यान भोजन के दौरान खाना खाने से पहले बच्चों को हाथ धो कर खाने पर विशेष ध्यान दिया जाए। मौके पर अपर समाहर्ता आपदा अनिल कुमार, सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार, डीआईओ, यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ के पदाधिकारी गण आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े..