बदनसीब बाप ने टीबी से 5 बच्चों को खोया ,अब छठा बच्चा भी टीबी से हुआ पीड़ित

बिहार मुजफ्फरपुर

हाल बंदरा के रामपुर दयाल मुसहरी टोली का
अधिकांश बच्चे हैं कुपोषण के शिकार
एक्सन एंड ने इस दिशा में की पहल

मुजफ्फरपुर, बिफोर प्रिंट। जिले के बंदरा प्रखंड के रामपुर दयाल पंचायत में एक मुसहर टोली है जिसका नाम है मछहां टोली। यहां मुसहरों के, 30-35घर हैं। आबादी लगभग ढाई सौ। इस टोले के अधिकांश बच्चे कुपोषित एवं विभिन्न लोगों से ग्रस्त हैं। इसी टोले के किशोरी मांझी को छः बेटे हुए।एक-एक कर उसका 5 बेटा टीबी रोग से ग्रस्त होकर इस दुनिया से चल बसा।अब छठा बेटा भी टीबी से ग्रस्त हैं।पूरे टोले का बच्चा कुपोषण जनित किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त हैं। इस दिशा में न तो किसी जनप्रतिनिधि ने स्वास्थ्य विभाग का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया और न सरकारी अधिकारियों ने इस टोले की सुधि ली। आज स्वयं सेवी संस्था एक्सन एंड के जिला समन्वयक अरविन्द कुमार ने इस दिशा में पहल की। उनके अनुरोध पर पीएचसी बंदरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मो०नौशाद ने रामपुदयाल गांव के मछहां टोला में कुपोषित बच्चों व ट्यूबरक्लोसिस के मरीजों का टोला में जाकर कैम्प लगाकर इलाज किया।

कैम्प में एक दर्ज से ज्यादा बच्चों, राधा कुमारी, विशाल कुमार,मो०रशीद, कृष्णा मांझी, सुमन कुमारी,प्रियांशु कुमारी, आरुषि कुमारी,शिवांगी कुमारी, शत्रुघ्न मांझी, किशोरी मांझी, रुक्शार खातून,प्रियंश कुमार आदि के स्वास्थ्य की जांच की गई। चिकित्सा पदाधिकारी ने समुदाय के सदस्यों को साफ-सुथरा रहने, अपने व्यवहार परिवर्तन लाने, तथा सस्ता पोषक आहार लेने की सलाह दी। साथ हीं सभी को उचित परामर्श व इलाज के लिए उपस्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आने के लिए प्रोत्साहित किया। जिला समन्वयक, एक्शन एड अरविन्द कुमार ने समुदाय के सदस्यों को पोषण पुनर्वास केन्द्र मुजफ्फरपुर में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया और बताया कि मां को प्रति दिन का 140 रु 14 दिनों तक तथा मां और बच्चे को नि:शुल्क भोजन और उचित इलाज भी होता है।

डा नौशाद ने सभी कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र भेजने के लिए एम्बुलेंस सेवा देने का आश्वासन दिया और एक्शन एड के स्वयंसेवकों से इनके वहां रहने तक फॉलोअप करते रहने की अपील की। कुछ मरीजों को श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज तथा सदर अस्पताल भेजने की बात कही गई। प्रखंड समन्वयक राजगीर कुमार, रामसुंदर राम, एक्शन एड के वोलिंटियर मो० हैदर अली, जगदीश मांझी, संजय मांझी तथा शिवचन्द मांझी ने पीएचसी बंदरा से मिले ब्लिचिंग व चूना के मिश्रण को पूरे मछहां टोला के मुसहर व मुस्लिम बस्ती में छिड़काव किया गया।