मुजफ्फरपुर/बिफोर प्रिंट। 18 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेला- को लेकर विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में की गई। श्रावणी मेला के सफलतापूर्वक आयोजन के नियम गठित सभी उप समितियों के सभी अध्यक्ष एवं सदस्यों के द्वारा अभी तक की की गई तैयारियों की जानकारी जिलाधिकारी को दी गई। बैठक में उपस्थित नगर आयुक्त ने बताया कि हरिसभा चौक, हाथी चौक अघोरिया बाजार जहां काफी भीड़- भाड़ रहने की संभावना है वहां सड़कों की मरम्मती, नालों की सफाई अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के मद्देनजर लगातार कार्य किया जा रहा है।
नगर आयुक्त ने यह भी जानकारी दी कि महत्वपूर्ण स्थलों पर जो अनयूज़्ड विद्युत पोल एवं बीएसएनएल के पोल है उन्हें हटाने का कार्य लगातार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लगभग 15 जगहों पर 3 मीटर x 2 मीटर का डिस्प्ले बोर्ड स्थापित कराया जा रहा है जिसमें ऑडियो -वीडियो विजुअल के माध्यम से तमाम तरह की जानकारी श्रद्धालुओं को और आम लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक में आरसीडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि रामदयालु से लेकर बाबा गरीब नाथ मंदिर तक प्रत्येक 500 मीटर की दूरी पर डिस्प्ले बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें। अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी ने बताया कि कांवरियों के ठहराव के पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के मद्देनजर इस बार धर्मशाला और विवाह भवन भवनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई है।
उन्होंने बताया कि पर्याप्त संख्या में कांवरियों को वहां ठहराव सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए संबंधित के द्वारा सहमति भी प्रदान की गई है। जबकि कांवरिया पथ में पड़ने वाले सभी विद्यालयों में श्रद्धालुओं के ठहराव की समुचित व्यवस्था जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा की जाएगी। कांवरियों के सभी ठहराव स्थल पर आवश्यक नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता ,पार्किंग स्थल स्वास्थ्य एवं महत्वपूर्ण जानकारियों की सूचना हेतु एक एप्प डिवेलप करने का निर्देश दिया गया है उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि इस संबंध में तैयारी चल रही है। सिविल सर्जन को एक बार पुनः निर्देशित किया गया कि फकुली से रामदयालु तक के कांवरिया पथ में प्रत्येक 3 किलोमीटर पर स्वास्थ्य शिविर अधिष्ठापन करेंगे।निर्देश दिया गया कि श्रावणी मेला के समाप्ति तक प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को फकुली से आगन्तुक काउंटर तक एक मोबाइल एंबुलेंस का परिचालन सुनिश्चित कराएंगे और दो एंबुलेंस बाबा गरीब नाथ मंदिर स्थित नियंत्रण कक्ष के पास रखा जाएगा।
बैठक में श्रावणी मेले के दौरान विधि व्यवस्था संधारण को लेकर सख्त निर्देश दिए गए इस संबंध में बताया गया कि संयुक्त आदेश निर्गत किया जाएगा तत्पश्चात उद्घाटन के एक या 2 दिन पूर्व जिला प्रशासन/ पुलिस प्रशासन तथा अन्य विभागों के द्वारा रिहर्सल भी किया जाएगा। रूट चार्ट को लेकर जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया है कि 10 जुलाई तक अनुमोदित रूट चार्ट को विज्ञापन के रूप में प्रकाशित कराना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि पीएचईडी के द्वारा सभी ठहराव स्थलों पर पेयजल और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से मंदिर परिसर के 500 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार की डीजे का उपयोग वर्जित रहेगा। आदेश नहीं मानने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी को निर्देशित किया गया कि सभी पूजा समितियों के साथ समन्वय बनाए रखें एवं प्रशासन द्वारा लिए जाने वाले निर्णय से से उन्हें अवगत कराते रहें।इसके अतिरिक्त महत्वपूर्ण सड़कों और पथों पर अतिक्रमण हटाने का कार्य लगातार चल रहा है। इसकी जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी और नगर आयुक्त के द्वारा दी गई।
बैठक में बैरिकेडिंग,ड्राप गेट, यातायात प्रबंधन, समुचित चिकित्सा प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण ,साफ-सफाई ओम प्रकाश की व्यवस्था, शौचालय ,पेयजल ,स्नानागार की व्यवस्था इत्यादि से संबंधित अधतन तैयारियों की जानकारी प्राप्त की गई एवं इस संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि अब चुकि समय कम है अतः कार्य को गति दें। पूरी निष्ठा एवं प्रतिबद्धता के साथ अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें ताकि श्रावणी मेला से संबंधित आयोजन को सफल बनाया जा सके। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत, उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ,अपर समाहर्ता राजस्व राजेश कुमार, अपर समाहर्ता आपदा डॉ अजय कुमार ,सिविल सर्जन मुजफ्फरपुर ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के साथ विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं वार्ड पार्षद के पी पप्पू उपस्थित थे।