मुजफ्फरपुर, बिफोर प्रिंट। इस महीने की शुरूआत में दो दिनों की झमाझम बारिश के बाद मानसून कमजोर पड़ गया है।अगले चार दिनों तक उत्तर बिहार के जिलों में अच्छी बर्षा की सम्भावना नहीं है। मौसमीय वेधशाला, पूसा के आकलन के अनुसार, पिछले तीन दिनों का औसत अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 34.8एवं26.1डिग्री सेल्सियस रहा। औसत सापेक्ष आर्द्रता सुबह मैं 85प्रतिशत और दोपहर में 69प्रतिशत तथा हवा की गति 4.6 किमी प्रतिघंटा रही। दैनिक वाष्पण 4.3 मि मी तथा औसतन सूर्य प्रकाश अवधि 7.7 घंटा प्रतिदिन रिकार्ड की गई । इस अवधि में जमीन से 5 सेंटीमीटर की गहराई में भूमि का औसत तापमान सुबह में 30.9 एवं दोपहर मे38.3डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। विगत तीन दिनों का औसत बर्षापात 0.6मिमी रहा।
ग्रामीण कृषि मौसम सेवा बिक्कर राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय,पूसा एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से जारी 6 से 10जुलाई तक के मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि इस अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे तथा इस अवधि में अच्छी बर्षा की सम्भावना नहीं है। आम तौर पर मौसम शुष्क रहेगा।हालांकि पूर्वी और पश्चिमी चम्पारण में कुछ स्थानों पर 7–8 जुलाई को हल्की बर्षा हो सकती है।
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, इस अवधि में अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26से 28डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है। बारिश नहीं होनै के कारण दिन और रात के तापमान में वृद्धि होने से लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल हो रहे हैं। मौसम विभाग ने फिलहाल चार दिनों तक उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिलने की सम्भावना जताई है।