सेंट्रल डेस्क। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की मार झेल रहे लोगों को मंहगाई का एक और झटका लगा है। आज से गैस कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर पर 50 रुपये बढ़ा दिए हैं। इसके बाद अब घरेलू 14.2 किलो की रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1053 रुपए हो गई है। वहीं 5 किलो घरेलू सिलेंडर की कीमत में 18 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है। 19 किलो के कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 8.50 रुपए की कमी हुई है।
नया रसोई गैस कनेक्शन भी महंगा :
इससे पहले जून में खबर सामने आई थी कि अब नया रसोई गैस कनेक्शन लेना भी महंगा हो गया है। सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू गैस के नए कनेक्शन की कीमतों में जबर्दस्त इजाफा किया था। जिसके बाद नए ग्राहकों को गैस कनेक्शन लेने के लिए 2200 रुपए खर्च करने की बात सामने आई थी। पहले यही कीमत 1450 रुपये थी। वहीं गैस सिलेंडर की तरह ही इसका रेग्युलेटर की कीमत 150 रुपए से 250 रुपए हो गई है।
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में एक बार फिर कमी की गई है। इससे पहले 1 जुलाई को भी इसकी कीमत 198 रुपये कम की गई थी। इस कटौती के बाद कई शहरों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 198 रुपये तक सस्ता हो गया था। आज एक बार फिर इसमें 8.50 रुपये की कटौती की गई है। इसके अलावा 5 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए हैं। इसकी कीमत में 18 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है।