-मोतिहारी वार्ड नंबर 26 में आज भी कच्ची सड़क, नाले की व्यवस्था नहीं, टूटी सड़कों से हादसों को न्योता, जलजमाव और गंदगी से निजात दिलाने की मांग
मोतिहारी, राजन द्विवेदी। डीएम साहब! नगर निगम और जनप्रतिनिधियों को शहर के बदहाल मोहल्लों की फिक्र नहीं है। मोतिहारी शहर के वार्ड नंबर 26 में आज भी कच्ची सड़क पर लोग चलने को मजबूर हैं। जलनिकासी के लिए नाले की व्यवस्था नहीं है। टूटी सड़कें हादसों को हर दिन न्योता देते रहता है। बारिश के इस मौसम में जलजमाव और गंदगी से निजात नहीं मिल रही है। उक्त पीड़ा व्यक्त करते हुए वार्ड नं 26 के लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कही है। बताया है कि विद्यासागर शर्मा के घर से बैधनाथ भवन और चाणक्य सेंट्रल पब्लिक स्कूल होते हुए उतर-पश्चिम की ओर धनौती नदी तक जाने वाली कच्ची और जर्जर सड़क में नाला और सड़क निर्माण शीघ्र कराई जाए।
लोगों ने बताया कि अभी तक पक्की सड़क और नाला निर्माण नहीं होने के कारण बारिश के समय में 3 से 4 फिट पानी सड़क पर जाम रहता है। जिससे बच्चों को स्कूल जाने में और बुजुर्गों, महिलाओं को इधर उधर जाने में बहुत कठिनाई होती है। इस संदर्भ में मोहल्ले वासी संजय कुमार वर्मा उर्फ मंटू जी सहित कई गणमान्य लोग ने डीएम को आवेदन देकर वार्ड 26 की समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की है।
बताया कि विद्यासागर शर्मा के घर के उत्तर पश्चिम जाने वाली सड़क (बैधनाथ भवन,चाणक्य सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल) होते हुये धनौती नदी तक नाला एवं सड़क निर्माण कार्य करना बहुत जरूरी हैं। टूटी फूटी सड़क हरदिन हादसों को न्योता देती है और कई लोग जख्मी होते रहते हैं। बारिश के दिनों में जलजमाव ऐसी होती है कि सड़क नाला और नहर का रूप ले लेती है। अभी तक कच्ची सड़क और कहीं कहीं पुरानी टुटी फूटी सड़क पर पैदल चलना भी दुश्वार है।