कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड ग्रीनपार्क स्टेडियम में वर्चूअल क्रिकेट बॉलिंग मशीन का ट्रायल किया गया। कमिश्नर डा. राजशेखर ने बताया कि कानपुर स्मार्ट सिटी के ग्रीनपार्क में डायरेक्ट्रेट पवेलियन में बनाई गई विजिटर गैलरी के साथ 2 वर्चुअल क्रिकेट पिच तैयार की गई हैं। वर्चुअल क्रिकेट बॉलिंग मशीन के जरिए प्लेयर 40 से 120 किमी. बॉलिंग स्पीड पर प्रैक्टिस कर सकेंगे।
इसमें बैट्समैन अकेले ही प्रैक्टिस कर सकेगा। IPL खेल चुके क्रिकेटर अंकित राजपूत ने मशीन पर 3 ओवर खेलकर ट्रायल की शुरुआत की। सितंबर से क्रिकेटर फीस देकर इसका लाभ उठा सकेंगे। अंकित राजपूत ने प्रैक्टिस करने के बाद सुझाव दिया कि वर्चुअल पिच पर नार्मल पिच से बालिंग स्पीड कम रखी जाए।
कहा कि इस पिच पर प्लेयर कई प्रकार की बॉल और इन स्विंग/आउट स्विंग/गुगली समेत अन्य बॉल पर रेग्युलर प्रैक्टिस कर सकेंगे। कमिश्नर ने भी क्रिकेट पिच पर हाथ आजमाया।