बगहा/ बीपी प्रतिनिधि। पश्चिम चंपारण के बगहा नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट ने अग्निवीर छात्रो के उत्साहवर्द्धन व हौसला अफजाई कर सही दिशा देने के लिए1600 मीटर दौड का आयोजन बी.बी.एन कॉलेज मंगलपुर बगहा में आयोजन किया गया। इस दौरान 90 प्रतिभागियों को तीन समूहों में यानी 28-28 की टोली मे दौड़ाया गया तथा प्रत्येक टोली से पांच- पांच विजेताओं को चयनित कर अलग कर लिया गया। अंत में फाइनल राउंड की दौड़ कराई गई।
जिसमें कुल16 चयनित प्रतिभागियों को दौड़ा गया। इस क्रम में खड्डा निवासी राम प्रवेश कुमार 59 सेकंड में ही 400 मीटर की दूरी कर प्रथम स्थान जीत हासिल किया। 1 मिनट 1 सेकंड में देउरावा के देव कुमार द्वितीय स्थान पर तथा पह्लाद कुमार यादव एक मिनट तीन सेकेंड मे लक्ष्य को पुरा कर तीसरे स्थान को प्राप्त किए। इसी कडी मे राजन कुमार ने चौथा राजदेव कुमार पांचवे, आशीष कुमार छठे ,रामधारी साँतवें , सुधीर कुमार बैठा को आठवाँ एवं अनिल कुमार 9 वें स्थान पर पहुँचे। उपस्थित दर्शक भारत माता की जय, वंदे मातरम का नारा लगा लगाकर व तालियां बजा कर प्रतिभागियों का हौसला अफजाई कर रहे थे।
इस अवसर पर नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, कोषाध्यक्ष नंदलाल प्रसाद एवं पारसनाथ जयसवाल टुनटुन प्रसाद हरिकिशुन प्रसाद एवं समन्वयक श्रीमति शशि पांडे मौजूद रहे। मंच का संचालन सचिव निप्पू कुमार पाठक ने की। दौड़ को पारदर्शी बनाने के लिए कमांडेंट पंकज डंगवाल कमांडेंट ने 65वीं वाहिनी के जवानों के निर्देशित कर उन्हें चप्पे -चप्पे पर खड़ा कर रखे थे। वास्तविक तौर यह दृश्य सेना की बहाली जैसी प्रति हो रही थी।
पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर अग्निवीर नवयुवकों को देशभक्ति का पाठ पढ़ाने के साथ साथ मन और लगन से तैयारी करने की बात को कहते हुए कमांडेंट पंकज डंगवाल ने कहा कि संघर्ष जितना बड़ा होता है परिणाम उतना ही सुंदर होता है। डंगवाल ने कहा कि बिना संघर्ष कुछ हासिल नहीं होता। अनुशासन और नैतिकता ही सफलताके मूल मंत्र हैं। वहीं 21 वीं वाहिनी के कमांडेंट प्रकाश ने कहा कि जीवन में तीन गुण ऐसे हैं। जिनको अपना कर हर कोई सफल हो सकता है।
यह भी पढ़े..